बिहार में 5 सीटों पर वोटिंग जारी, 4 बजे तक करीब 51 फीसदी मतदान

PATNA : बिहार में तीसरे चरण के लोकसभा चुनाव के तहत पांच सीटों पर वोटिंग जारी है। वोटिंग को लेकर लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। दोपहर 4 बजे तक करीब 51 फीसदी वोटिंग हो चुकी है। निर्वाचन विभाग के मुताबिक 4 बजे तकमधेपुरा में 48 प्रतिशत मतदान हुआ है वहीं झंझारपुर में भी 49 प्रतिशत, सुपौल में 52 प्रतिशत, खगड़िया में 53 प्रतिशत और अररिया में भी 53 प्रतिशत मतदान हुआ है।
तीसरे चरण में मधेपुरा और झंझारपुर में त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है। बाकी तीन सीटों सुपौल, अररिया व खगड़िया में आमने-सामने की लड़ाई है। मधेपुरा में राष्ट्रीय जनता दल के शरद यादव, जनता दल यूनाइटेड के दिनेश चंद्र यादव और मौजूदा सांसद जाप के राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव के बीच मुकाबला में हैं। झंझारपुर में जदयू के रामप्रीत मंडल और राजद के गुलाब यादव और निर्दलीय देवेंद्र प्रसाद यादव के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की उम्मीद है।
अररिया में भारतीय जनता पार्टी के प्रदीप सिंह और राजद के सरफराज आलम के बीच मुकाबला है। खगड़िया में लोक जनशक्ति पार्टी के महबूब अली कैसर और विकासशील इंसान पार्टी के मुकेश सहनी के बीच आमने-सामने की लड़ाई है।
बिहार के अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि तीसरे चरण के चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम हैं। हर बूथ पर अर्धसैनिक बल के जवान तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही इलाकों में घुड़सवार दस्तों और नाव से मोनिटरिंग की जा रही है। इसके अलावा सहरसा और पूर्णिया में हेलीकॉटर और पटना में रहेगा एयर एम्बुलेंस की तैनाती रहेगी।