Road Accident In Patna: पटना में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसा, स्कॉर्पियों-पिकअप में जोरदार टक्कर, 1 की मौत, 4 घायल
Road Accident In Patna: राजधानी पटना में सुबह सुबह भीषण सड़क हादसे की जानकारी सामने आई है। स्कॉर्पियो और पिकअप में जोरदार टक्कर में 1 शख्स की मौत हो गई है। वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है।
बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर सामने आ रही है। पटना में अहले सुबह भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस घटना में 1 शख्स की मौत हो गई वहीं 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि घटना सोमवार के अहले सुबह करीब तीन बजे हुआ है। वहीं इस घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया। आनन फानन में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पटना में भीषण सड़क हादसा
जानकारी अनुसार गांधी मैदान ट्रैफिक थाना क्षेत्र के अटल पथ पर हड़ताली मोड़ के पास तेज रफ्तार स्कॉर्पियो और एक पिकअप वाहन की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची और सभी घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया।
4 गंभीर रुप से घायल
घायलों में एक की हालत नाजुक बताई जा रही है, जिसे परिजन बेहतर इलाज के लिए अपने साथ ले गए हैं। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने सड़क पर खड़ी पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और उनमें सवार लोग उछलकर दूर जा गिरे। स्कॉर्पियो का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि पिकअप पर लदा सामान सड़क पर बिखर गया।
स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा
पिकअप चालक रामसेवक (50) ने बताया कि वह छपरा से पशु चारा लेकर शिवपुरी चितकोहरा स्थित चक्की जा रहे थे। इसी दौरान अटल पथ पुल पर उनकी गाड़ी पंचर हो गई थी और वह सड़क किनारे खड़ी थी। तभी पीछे से आ रही स्कॉर्पियो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी। हादसे में शामिल स्कॉर्पियो पर बीजेपी का झंडा लगा हुआ था और वाहन का नंबर BR JT 0101 बताया जा रहा है, जिसे वीआईपी नंबर माना जाता है। हालांकि, स्कॉर्पियो में सवार घायलों की पहचान फिलहाल नहीं हो सकी है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।