बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बिहार विधानपरिषद में बालू पर बवालःसदस्यों ने खनन मंत्री को घेरा,बचाव में उतरे डिप्टी सीएम

बिहार विधानपरिषद में बालू पर बवालःसदस्यों ने खनन मंत्री को घेरा,बचाव में उतरे डिप्टी सीएम

Patna: बिहार विधानपरिषद में बालू के दाम को लेकर खनन मंत्री की जमकर घेराबंदी हुई। सदस्य संजय प्रसाद ने बिहार विधानपरिषद में सवाल उठाया।सदन में मंत्री से पूछा गया कि बिहार में भी बालू का रेट क्या है.

इस पर जवाब देने उठे बिहार के खनन मंत्री ने सदन में बतायाा कि हर जिले में बालू का अलग-अलग रेट निर्धारित है।अररिया में 5300-5500 सीएफटी बालू का रेट है जबकि बेगूसराय में 3500-4000 रू सीएफटी वहीं वैशाली में 4000 रू सीएफटी

इस पर राजद सदस्य सुबोध राय ने चैलेंज देते हुए कहा कि यह जवाब पूरी तरह से गलत है।सरकार के आंकड़ों में वैशाली में 4000 रू बालू का रेट  है जबकि हकीकत में 5500 रू बिक रहा है।राजद सदस्य सुबोध राय ने आरोप लगाया कि मंत्री जी गलत जवाब दे रहे।इनको अधिकारियों ने बरगला दिया है। 

मंत्री का बचाव करने उतरे डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अधिकांश जिलों में बालू घाटों की बंदोबस्ती हो गई है।हर जिले में बालू का रेट अलग –अलग है।मंत्री जी ने भी जो रेट बताया है वो लगभग में बताया है इसलिए रेट थोड़ा इधर-उधर हो सकता है।

फिर भी सुबोध राय ने जो सवाल उठाया है उसका अगले हप्ते पूरी रिपोर्ट देंगे तब जाकर सदस्य शांत हुए।

Suggested News