भिखारियों से मुक्त होगा बिहार ! भिक्षुक पुनर्वास केंद्र से समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की कवायद शुरू

भिखारियों से मुक्त होगा बिहार ! भिक्षुक पुनर्वास केंद्र से समाज की मुख्य धारा में जोड़ने की कवायद शुरू

पटना. "हमारी पहचान हमारा सम्मान" सेवा कुटीर के बैनर तले पुरुष भिक्षुक पुनर्वास गृह MBNY का मंगलवार को उद्घाटन किया है. इसमें शुरुआती दौर में 50 भिक्षुको जिनकी उम्र 18 वर्ष से ऊपर है उसे बिहार सरकार के महत्वाकांक्षी योजना सक्षम के तहत समाज कल्याण विभाग के सहयोग से पुनर्वासन कराने का बीड़ा उठाया गया है।

दरअसल भिक्षाटन और भिक्षुकों को इस योजना के माध्यम से उन्हें समाज के मुख्य धारा से जोड़ने की पहल है. सेवा कुटीर संस्थान के निदेशक सतीश कुमार ने बताया की मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत सेवा कुटीर 2 पटना के बेऊर क्षेत्र के तेज प्रताप नगर में विधिवत उद्घाटन किया गया है। यहां पटना जिले के चयनित किए 50 भिक्षूको को पुनर्वासन शुरुआती दौड़ में व्यवस्था किया गया है. 

उन्होंने कहा कि समाज की मुख्य धारा में जुड़ने वाले चयनित लोगो को मुफ्त में खाना ,रहना ,कपड़े,चिकित्सा सेवा,रोजगार प्रशिक्षण इत्यादि निः शुल्क दिया जाएगा। निदेशक सतीश कुमार ने कहा कि आने वाले समय में मुख्य धारा से जुड़ने वाले शहरी भिक्षुको की संख्या बढ़ाई जाएंगी।

पटना से अनिल की रिपोर्ट


Find Us on Facebook

Trending News