पटना पुलिस को मिली सफलता, चोरी की बाइक के साथ एक को किया गिरफ्तार

PATNA : पटना से सटे मसौढ़ी में मोटरसाइकिल चोरी की बढ़ती वारदात के बीच पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी करते हुए पुलिस ने एक चोर को रंगे हाथ मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार किया है. 

थाना अध्यक्ष मसौढ़ी की माने तो उनको गुप्त सूचना मिली थी कि एक चोर मोटरसाइकिल बेचने के लिए शहर के बरनी रोड में आने वाला है. पुलिस ने पहले से उस स्थान पर पूरी तरह से अपने जवानों को तैनात कर दिया. 

जैसे ही उक्त चोर मोटरसाइकिल से वहां पहुंचा पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर  लिया. पुलिस ने उसके पास से एक हिरोहोंडा स्पलेंडर मोटरसाइकिल भी बरामद किया है. 

गिरफ्तार चोर का नाम अनिल कुमार बताया जा रहा है. जो मसौढ़ी के कादिरगंज थाना क्षेत्र के मुझप्परपुर गांव का रहने वाला है. पुलिस गिरफ्तार चोर से लगातार पूछ ताछ कर रही है. ताकि उसके पूरे गैंग का पर्दाफाश किया जा सके. 

पटना ग्रामीण से सुजीत कुमार की रिपोर्ट