बाइक सवार अपराधियों ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा से 20 लाख रुपए लूटे, गार्ड को मारी गोली

SHEOHAR :- इस वक्त शिवहर जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है जहां बेखौफ अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया है। जिले के पिपराही थाना क्षेत्र अंतर्गत अंबा हाई स्कूल के समीप बैंक ऑफ बड़ौदा में लूट की घटना को अंजाम दिया गया है ।
दिनदहाड़े बैंक ऑफ़ बड़ौदा में पांच की संख्या में आए अपराधियों ने 20 लाख रुपए कैश लूट लिए वहीं बाइक सवार अपराधियों के द्वारा मुख्य गेट पर फायरिंग कर दहशत फैलाने की भी कोशिश की गई। इस दौरान दो फायरिंग की गई गार्ड के द्वारा विरोध भी किया गया फायरिंग के क्रम में एक गोली गार्ड को लगी है जो खतरे के बाहर है। पांच की संख्या में अपराधी हथियार से लैस थे वहीं पुलिस के द्वारा मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया है।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अनंत कुमार राय ने पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि पुलिस के द्वारा सभी बिंदुओं पर जांच शुरू कर दी गई है । मौके पर sdpo अनिल कुमार, गस्ति प्रभारी अमरेश कुमार पांडेय,थानाध्यक्ष सूरज कुमार गुप्ता,सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद।