MASAURHI : मसौढ़ी नगर के प्रेमरोड में मंगलवार की दोपहर तीन बजे के आसपास एक पचपन वर्षीया महिला से बाइक सवार दो बदमाशों ने रकम से भरा एक पर्स उसके हाथ से झपट कर फरार हो गये.महिला द्वारा शोर मचाने के बाद आसपास के लोग जुटे ,लेकिन तब तक बाईक सवार दोनों बदमाश संधतपर मुहल्ले होते हुये भाग निकले। महिला स्थानीय पन्नूलाल सिंह कालेज के दिवंगत ब्याख्यता डा. सुबोध कुमार मिश्रा की विधवा है।
रंजू देवी अपने पति के बरखी के लिये मंगलवार को स्थानीय मेनरोड स्थित एसबीआई शाखा से एक लाख रुपये निकाली थी.इधर सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच महिला से पूछताछ करते हुये आसपास में लगे सीसीटीवी कैमरे को खंगाला रही थी मगर कुछ भी पता नहीं चल पाया है,हालांकि पुलिस को फिलहाल कोई सुराग हाथ नही लग पाया है.
जानकारी के अनुसार रंजू देवी के पति की मौत छह साल पूर्व हो गयी थी.रंजू देवी मूल रूप से मधुबनी के राजनगर थाना स्थित मंगरौनी की रहने वाली है.उन्होने बताया कि पति की मौत के बाद उनके जगह पर कालेज में हमारी नियुक्ति हो गयी.उन्होने बताया कि इस वजह से हम कालेज के बगल में ही कुकुहिया टोला में किराये के रूम में रहती हूं। पति का आगामी 27 मई को बरखी है और इसीलिए हमे 21 मई को घर जाना था। इस वजह से मंगलवार को बैंक से एक लाख रुपये निकाल कर जैसे बाहर आयी ,ठीक उसी वक्त दो युवक पीछे से कुछ चूर्ण मेरे गर्दन पर छीट दिया.
महिला का आरोप है कि इसके बाद उसे बेचैनी होने के साथ खुजलाहट होने लगी.इससे वह परेशान होकर पास स्थित एक होम्योपैथिक दुकान में जाकर दवा ली .आरोप है कि बैचेनी के हालत में ही वह अपने डेरा के लिये निकल गयी.जहां प्रेमरोड में पहुंचते ही बाइक सवार दोनों युवक रकम से भरे पर्स को झपट कर भाग निकले.पुलिस ने बताया कि छानबीन की जा रही है।