आज भारत पहुंचेगा बिपरजॉय तूफान, सरकार ने 74 हजार लोगों को दूसरी जगह किया शिफ्ट

DESK : अरब सागर में उठे बिपरजॉय तूफान आज शाम तक गुजरात के तटों से टकराएगा। अनुमान है कि गुरुवार की शाम जब तूफान तट से टकराएगा तब उसकी स्पीड 125 से लेकर 150 किलोमीटर के आसपास होगी। तूफान कच्छ जिले के जखाऊ बंदरगाह पर लैंडफॉल करेगा। वहीं तूफान से कम से कम नुकसान हो, इसको लेकर केंद्र और राज्य सरकार के साथ-साथ प्रशासन भी मुस्तैदी से राहत और बचाव कार्य की तैयारी में जुटा हुआ है।
20 फीट ऊंची लहरें उठने का अनुमान
मौसम विभाग के मुताबिक 15 जून को अरब सागर के उत्तर-पूर्व में बहुत हलचल होगी। समंदर में 9 फीट से लेकर 20 फीट तक तूफानी लहरें उठेगी। मौसम विभाग की तरफ से मूसलाधार बारिश का अलर्ट भी जारी किया गया है. कच्छ, द्वारका, पोरबंदर, जामनगर, रोजकोट, जूनागढ़ और मोरबी में रिकॉर्ड तोड़ बारिश की संभावना है। कुछ इलाकों में बादल फटने की संभावना भी जताई गई है
74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट किया
गुजरात में अधिकारियों ने आठ जिलों के 74,000 से अधिक लोगों को सुरक्षित स्थानों पर शिफ्ट कर दिया है। 4,000 होर्डिंग्स को हटा दिया है और सैकड़ों राहत कर्मियों को तैनात किया गया है। तमाम अधिकारी दिन रात चक्रवात बिपरजॉय को देखते हुए तैयारियों में जुटे हैं। अनुमान है कि तूफान के चलते 8 जिलों के 442 निचले गांव बाढ़-बारिश से प्रभावित हो सकते हैं।
वहीं गुजरात में गांवों में ढोल बजाकर लोगों को सावधान रहने के लिए अलर्ट किया जा रहा है। लोगों से अगले दो दिनों तक घर से ना निकलने की अपील की जा रही है।
तूफान से निपटने के लिए NDRF ने गुजरात और महाराष्ट्र में टीमों को तैनात किया है। 18 टीमें गुजरात में एक्टिव रहेंगी. इसके अलावा एक टीम दादर और नगर हवेली के साथ-साथ दमन और दीव में भी मौजूद रहेगी। गुजरात की बात की जाए तो NDRF की 4 टीमों को गुजरात के कच्छ जिले में, तीन टीमों को राजकोट और तीन को द्वारका में तैनात किया गया है।
राज्य से लेकर केंद्र तक अलर्ट मोड में
बिपरजॉय तूफान को लेकर इस वक्त राज्य से लेकर केंद्र सरकार तक अलर्ट मोड पर है. देश के गृहमंत्री, रक्षा मंत्री, तीनों सेना प्रमुख, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, गुजरात के मुख्यमंत्री और आपदा प्रबंधन से जुड़ा हर कर्मचारी और मौसम विभाग सबकी नजर इस वक्त सिर्फ बिपरजॉय तूफान पर है।