बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन, राजद नेता केदार यादव JCB मशीन पर चढ़कर काटा केक, केक काटते समय JCB पर गिरे नेता जी

बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव का जन्मदिन, राजद नेता के

हाजीपुर-उपमुख्यमंत्री तेजस्वी प्रसाद यादव जी का 34वां जन्मदिवस के अवसर पर राजद नेता केदार प्रसाद यादव ने वैशाली जिले के भगवानपुर का नाम तेजस्वी चौक रखकर जन्म दिवस का शुभारंभ कियाा और जेसीबी पर चढ़कर केक काटकर 34 वा जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया. इस दौरान नेता जी जेसीबी से गिर भी गए.

 केदार यादव ने मिरदंग एवं बैंड बाजा के साथ तेजस्वी चौक भगवानपुर का नाम रखकर जन्मदिन मनाया .भगवानपुर NH 22 ओवरब्रिज के पास तेजस्वी यादव चौक का नाम रखा गया. यादव ने कहा कि तेजस्वी प्रसाद यादव बिहार के भावी मुख्यमंत्री है उन्होंने कहा कि लालू जी गरीबों की आवाज दिए तो तेजस्वी जी ने बेरोजगारों को रोजगार दिया बड़ी उत्साह से आज उनका 34 वां जन्म दिवस मनाया.

 इस अवसर पर सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने तेजस्वी यादव जिंदाबाद के नारे लगाए पूरे भगवानपुर को तेजस्वी  के फोटो के साथ सजा दिया गया है चारों तरफ कट आउट है कार्यक्रम में सुजीत कुमार है संजय पासवान अमर पासवान अरविंद राय अजय राय अशोक कुमार राय बॉबी कुमार राय रंजीत राय मोहम्मद अरशद मोहम्मद मुन्ना मोहम्मद जावेद मोहम्मद जावेद जूली पासवान शाहिद सैकड़ो लोग लोग उपस्थित थे.

Nsmch
NIHER

बता दें बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी का आज 34वां जन्मदिन है. इसे वह धूम- धाम के मना रहे हैं. राजद के कार्यकर्ता भी काफी उत्साहित नजर आ रहे है. डिप्टी सीएम के क्रिकेट से राजनीति तक का सफर बेहद दिलचस्प है . इस मौके पर कार्यकर्ता 34 पौंड का केक काटने जा रहे है