बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

NDA में बिहार को लेकर अलग-अलग सुर, जेडीयू विशेष दर्जा तो बीजेपी विशेष पैकेज पर अड़ी

NDA में बिहार को लेकर अलग-अलग सुर, जेडीयू विशेष दर्जा तो बीजेपी विशेष पैकेज पर अड़ी

पटना- 15वें वित्त आयोग की बैठक में बीजेपी और जेडीयू दो फाड़ दिखी. इस बैठक में बिहार को विशेष राज्य के दर्जे पर बीजेपी और जेडीयू के अलग-अलग सुर देखने को मिला. एक और जहां जेडीयू कोटे के मंत्रियों ने विशेष राज्य के दर्जे की मांग की तो बीजेपी के मंत्रियों ने विशेष पैकेज की मांग कर डाली.
 
 
 


बुधवार को 15वें वित्त आयोग की बैठक में सीएम नीतीश कुमार भी शामिल हुए. जेडीयू कोटे के मंत्रियों ने आयोग के सामने अपनी बातों को रखा साथ ही कहा कि बिहार को विशेष राज्य के दर्जे की जरुरत है. लेकिन बीजेपी कोटे के मंत्रियों ने आयोग के सामने विशेष पैकेज की मांग कर डाली. यही नहीं इस मामले में बीजेपी कोटे के मंत्री प्रमोद कुमार ने कहा कि बिहार को विशेष पैकेज चाहिए, जदयू की क्या मांग हैं उनसे पूछिए इसके अलावा बीजेपी कोटे के मंत्री प्रेम कुमार ने भी बिहार को विशेष दर्जे की मांग पर चुप्पी साध ली और बिहार के लिए विशेष पैकेज की वकालत की.वहीं इस मामले में कांग्रेस गठबंधन को लेक चुटकी ली है. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा ने कहा कि बिहार के विकास के लिए गठबंधन तोड़ा था. लेकिन आपस की लड़ाई देख कर तो यही लगता है कि जनता के साथ फिर से धोखा ही किया जाएगा.

पटना से गणेश सम्राट की रिपोर्ट

Suggested News