कटिहार गोलीकांड के पीड़ित परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, सरकार और प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

कटिहार गोलीकांड के पीड़ित परिजनों से मिला बीजेपी का प्रतिनिधिमंडल, सरकार और प्रशासन पर लगाये गंभीर आरोप

KATIHAR : 26 जुलाई को कटिहार के बारसोई में बिजली को लेकर हुए बवाल के मामले में दो लोगों की मौत और एक घायल से जुड़े मामले में हर दिन नया पहलू सामने आ रहा है। इस बीच आज भाजपा के जिला प्रतिनिधि मंडल पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद के नेतृत्व में पीड़ित परिवारों से मिलने के लिए बारसोई पहुंचा। 


जहां भाजपा प्रतिनिधि मंडल के तरफ से बिहार के पूर्व उप मुख्यमंत्री सह कटिहार के भाजपा विधायक ने सरकार और प्रशासन पर संगीन आरोप लगाते हुए इस मामले पर उच्च स्तरीय जांच की मांग की। 

उन्होंने कहा की पुलिस ने जिस तरह से अलग अलग बातें की है। उसे हमसब जानना चाहते हैं। इसी कड़ी में मृतक के परिजनों से मुलाकात की गयी है। एक और मृतक के घर भी हमसब जायेंगे। 

जबकि टीम घायल व्यक्ति से भी मुलाक़ात करेगी। तारकिशोर प्रसाद ने कहा की सरकार ने जो बातें पब्लिक डोमेन में रखी हैं। उससे खुद सरकार पर सवाल खड़े हो रहे हैं।

कटिहार से श्याम की रिपोर्ट  

Find Us on Facebook

Trending News