बीजेपी ने मांझी-रघुवंश को दिया खुला ऑफर,कहा-हमारी तरफ आएं पूरी इज्जत मिलेगी

PATNA: बीजेपी ने पूर्व सीएम जीतनराम मांझी और राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष को खुला ऑफर दिया है।बिहार बीजेपी के वरिष्ठ नेता और डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने आज दोनों नेताओं को यह ऑफर दिया है।

ऊर्जा विभाग के कार्यक्रम के बाद डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि अगर जीतनराम मांझी हमारी तरफ आते हैं उनका स्वागत करेंगे।वहीं राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष रघुवंश प्रसाद सिंह के बारे में कहा कि वहां उनकी इज्जत नहीं है।हम उनका भी स्वागत करेगें।सुशील मोदी ने रघुवंश बाबू की तारीफ करते हुए कहा कि वे अच्छे लोग हैं लेकिन वहां उनको इज्जत नहीं मिल रही है।लिहाजा वे हमारी तरफ आएं यहां पूरी इज्जत मिलेगी।

आपको बाते दें कि जीतनराम मांझी की इफ्तार के बहाने सीएम नीतीश से नजदीकियां बढ़ने लगी है।खुद सीएम नीतीश मांझी के घर जाकर इफ्तार में शामिल हुए और उन्हें गले लगाया।वहीं रघुवंश प्रसाद सिंह भी खुलेयाम यह कह चुके हैं कि राजद को सवर्ण आरक्षण का विरोध करना नुकसानदायक रहा है।इस विरोध का खामियाजा इस बार के लोकसबा चुनाव में भुगतना पड़ा है।

इसके बाद अब बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने दोनों नेताओं को खुला ऑफर दे दिया है।