बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए के फायर ब्रांड नेता दिखेंगे मैदान में, चुनावी रण में उतरकर लोगों से करेंगे वोट की अपील

दूसरे चरण के मतदान से पहले एनडीए के फायर ब्रांड नेता दिखेंगे मैदान में, चुनावी रण में उतरकर लोगों से करेंगे वोट की अपील

पटना... बिहार में हो रहे विधानसभा चुनाव में पहले चरण के मतदान के बाद दूसरे चरण के चुनाव के लिए सभी दलों ने अपनी पूरी ताकत लगानी शुरू कर दी है। दूसरे चरण से पहले बीजेपी लगातार चुनाव प्रचार मे अपने आला नेताओं को मैदान में उतार चुकी है। बिहार में होने वाले दूसरे चरण के चुनाव के लिए गुरुवार को प्रचार करने बीजेपी के शीर्ष नेताओं की टीम मौजूद रहेगी, जो अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार की कमान संभालेगी। इन चेहरों में बीजेपी के फायर ब्रांड नेता और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का भी नाम शामिल है जो बिहार के अलग-अलग इलाकों में तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे।

उनके अलावा केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, फिल्म स्टार और गोरखपुर के सांसद रवि किशन, दिल्ली के सांसद मनोज तिवारी समेत अन्य बड़े चेहरे भी शामिल हैं जो बिहार के अलग-अलग इलाकों में चुनाव प्रचार करके एनडीए के लिए वोट मांगेंगे।

सीएम योगी आदित्यनाथ की सभा

सुबह 10.40 बजे बाबा महेन्द्रनाथ मंदिर, नेहदार,सिसवन प्रखंड, दरौदा सभा- दोपहर 12.20 बजे एबीएस कॉलेज मैदान, लालगंज सभा- दोपहर 2.30 बजे ललित कर्पूरी स्टेडियम, झंझारपुर।

प्रदेश अध्यक्ष डा संजय जायसवाल, सांसद मनोज तिवारी की सभा

सुबह 11.15 बजे शीतलपुर मेला का मैदान, कल्याणपुर, मोतिहारी, सभा- दोपहर 12.55 बजे राजेन्द्र स्टेडियम, छपरा सभा- 2.30 बजे हाई स्कूल रसलपूरा, डोरीगंज, गरखा, रोड शो- 3.40 बजे दिघवारा से सोनपुर।

उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी का रोड शो

दोपहर 12.15 बजे सीतामढी गौशाला घोडा बाजार से कारगिल चैक तक, शाम 4.15 बजे मधुबनी मे सप्ता से किशोरी लाल चैक।

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय एवं विधान पार्षद सम्राट चैधरी की सभा

सुबह 11.05 बजे मखनिया हाई स्कूल, गोविन्दगंज सभा- दोपहर 12.10 बजे हाई स्कूल, ढेकहा, मोतिहारी, सभा- दोपहर 1.25 बजे गौशाला मैदान, मधुबन सभा- दोपहर 2.40 बजे हाई स्कूल, तेतरिया, पिपरा सभा- 3.55 बजे हाई स्कूल, वालकोठी, पिपरा।

केंद्रीय मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान, सांसद रविकिशन की सभा

सुबह 11.05 बजे हीरा सिंह खेल मैदान, मंझोपुर, तरैया सभा- दोपहर 12.25 बजे एमएससी प्लस टू उच्च विद्यालय लोहा मैदान, बेनीपट्टी, सभा- दोपहर 1.45 बजे अनुमंडल स्टेडियम, रोसडा सभा- 3.25 बजे सर्वोदय उच्च विद्यालय, बेदीबन, मधुबन पंचायत, पीपरा।


Suggested News