‘डरपोक हैं भाजपा विधायक अरुण सिन्हा’... तेज प्रताप यादव ने कहा- भगोड़े MLA की हार तय, सुशील मोदी को भी नसीहत

‘डरपोक हैं भाजपा विधायक अरुण सिन्हा’... तेज प्रताप यादव ने कहा- भगोड़े MLA की हार तय, सुशील मोदी को भी नसीहत

पटना. भाजपा के विधायक डरे हुए हैं. यही कारण है कि वे अपने ही निर्वाचन क्षेत्रों में हो रहे विकास कार्यों के उद्घाटन के दौरान भी मौजूद नहीं रहते हैं. भाजपा विधायकों का नाम शिलापट्ट पर लिखा रहता है लेकिन वे अगले चुनाव में अपनी हार के डर से उद्घाटन समारोह में नहीं आते हैं. बिहार के वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव गुरुवार को पटना के राजेंद्र नगर में कई पार्कों का उद्घाटन करने के दौरान स्थानीय भाजपा विधायक अरूण कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे और उन्हें डरपोक करार दिया. 

पार्क के उद्घाटन के बाद मंत्री तेजप्रताप यादव बीजेपी के स्थानीय विधायक अरूण कुमार सिन्हा पर जमकर बरसे. उन्होंने कहा कि पार्क के उद्घाटन समारोह में विभाग के तरफ से स्थानीय विधायक को न्यौता दिया गया था. यहां कि शिलापट्ट पर उनका नाम भी लिखा है. पर वो नहीं आए. अरूण सिन्हा अपनी विधायकी का दुरूपयोग कर रहे है. ऐसा नहीं करना चाहिए. उन्होंने कहा कि पहले मेरे पिता जी (लालू यादव) से बीजेपी विधायक अरूण कुमार डरते थे. और अब हमने डर रहे हैं. जनता ने अरुण कुमार को मौका दिया, लेकिन उसने मौके को गंवाने का काम किया. ये सब लोग भगौड़ा है. इसलिए पटना में पार्क के उद्घाटन में नहीं आए.

वहीं, जातीय गणना पर बोलते हुए तेजप्रताप यादव ने कहा कि पटना हाईकोर्ट में जातीय गणना पर भाजपा हार गई. 2024 और 2025 में भाजपा का सूपड़ा साफ हो जाएगा. इसलिए यहां के विधायक डर गए हैं. ये लोग डरपोक हैं. जनता का भरोसा बीजेपी ने तोड़ दिया है. जातीय गणना पर हमारी ही जीत नहीं हुई है. ये पूरे बिहार की जीत है. खासकर ये महागठबंधन की जीत है. 

इस दौरान तेजप्रताप यादव ने भाजपा नेता सुशील मोदी को भी निशाने पर लिया. उन्होंने कहा कि ये पार्क सुशील मोदी के घर के पास स्थित हैं. ऐसे में उन्हें चाहिए कि वो पार्क में आए और पौधा रोपण करें. वहीं तेजप्रताप यादव ने पार्कों में पौधा रोपण भी किया और युवाओं से अपील की कि वे मॉनसून के महीने में ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाए. 

गौरतलब है कि आज यानी 3 जुलाई को वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री तेजप्रताप यादव पटना के राजेंद्र नगर में 3 पार्क का उद्घाटन किया. जिसमें राजेंद्रनगर 8C पार्क, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-2, मैक डोवेल गोलम्बर पार्क-3 का उद्घाटन किया.


Find Us on Facebook

Trending News