चनपटिया विधायक प्रकाश राय व उनके बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित, देर रात आई रिपोर्ट

Desk: चनपटिया के भाजपा विधायक प्रकाश राय व उनके दो बॉडीगार्ड कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. 

गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल के माइक्रोबायोलॉजी विभाग में आरटीपीसीआर जांच के बाद उन्हें कोरोना संक्रमित पाया है.

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार संक्रमित पाए गए विधायक के घर पर परिजनों व बॉडीगार्डों का कोरोना जांच के लिए मंगलवार को सैंपल लिया गया था. बुधवार की देर शाम जांच रिपोर्ट पॉजिटीव आई.

इसमें विधायक के साथ-साथ उनके बॉडीगार्ड रुपेश सिंह व पंकज राज संक्रमित पाए गए है. नौ लोगों का सैंपल लिया गया था.