बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

जिले के सभी नगर निगम,आंगनबाड़ी सेविका और सहायकों के लिये मास्क उपलब्ध कराएंगे एमएलसी सच्चिदानन्द राय,कोरोना योद्धाओं का बढ़ा रहे हौसला

जिले के सभी नगर निगम,आंगनबाड़ी सेविका और सहायकों के लिये मास्क उपलब्ध कराएंगे एमएलसी सच्चिदानन्द राय,कोरोना योद्धाओं का बढ़ा रहे हौसला

छपरा (सारण): कोरोना से जंग के लिए एमएलसी ई. सच्चिदानंद राय ने लिया बड़ा फैसला; आंगनवाड़ी सेविका, सहायिका के साथ जिले के सभी नगर निगम और नगर पंचायत के सफाई कर्मियो को अपने स्वयं के संसाधन से उपलब्ध कराएंगे मास्क; घर-घर पहुचाने की जिम्मेवारी कार्यकर्ताओ को; एमएलसी के इस पहल का लोगो ने किया स्वागत;

बताते चलें कि एमएलसी ई सच्चिदानंद राय ने कोरोना वारियर जिले के एक हजार सफाईकर्मियो और 250 हॉकर को कोरोना योद्धा और कर्मयोगी सम्मान स्वरूप टीशर्ट पत्रकार संगठन नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट (इंडिया) सारण इकाई के माध्यम से किया था I इसके बाद संक्रमण में लड़ने वाली आंगनवाड़ी सेविका सहायिका को मास्क देकर उन्हें बचाने का प्रयास किया है I जिस सम्बन्ध में एमएलसी ई राय ने बताया कि आंगनवाड़ी सेविका सहायिका निचले स्तर पर काम करती है I उन्हें संक्रमण से बचाने के लिए मास्क उपलब्ध कराने के साथ जिले के सभी वार्ड सदस्यों को भी मास्क उपलब्ध कराने का निर्णय किया गया I जिसके लिए प्रधानमंत्री कौशल केंद्र लौवा के छात्रों से सहयोग लेकर स्वयं के संसाधन से मास्क का निर्माण शुरू कराया गया है, जो फ्रंट पर लड़ रहे लोगो की रक्षा करेगा I एमएलसी ने बताया कि स्वास्थ्य बिभाग ने मास्क का प्रयोग अनिवार्य कर दिया है I ऐसे में बार-बार उपयोग करने वाला मास्क इन करोना वायीयर को उपलब्ध कराया जाएगा I जिसके लिए कार्यकर्ता को घर घर जा कर मास्क उपलब्ध कराने की जिम्मेवारी दी गयी है I आज से यह अभियान शुरू हुआ है जो अनवरत जिले के कोने कोने तक पहुँचने तक जारी रहेगा I


Suggested News