AURANGABAD : औरंगाबाद के बीजेपी सांसद सुशील कुमार सिंह ने आज एक बार फिर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है। सांसद ने उनसे बिहार को बक्स देने का आग्रह किया है। सांसद ने कहा कि मौजूदा बिहार की महागठबंधन सरकार में अब कोई भी सुरक्षित नहीं है।
उन्होंने कहा की यहाँ प्रतिदिन पुलिस कर्मी पीटे जा रहे हैं। पुलिस कर्मियों को कभी बालू माफिया खदेड़ रहे हैं तो कभी शराब माफिया। क्योंकि बिहार में पुलिस कर्मियों का मनोबल काफी गिर चुका है। यही कारण है कि जिनके हाथ में कानून व्यवस्था को बहाल करने की जिम्मेदारी है। वही अपराध कर्मियों की गोली का शिकार हो रहे हैं।
सांसद ने कहा की बिहार के पत्रकार, व्यवसाई और आम आदमी भय के साए में जी रहा है। वह इसलिए की अपराध चरम सीमा पर है। सांसद ने कहा कि मुख्यमंत्री की आंखों पर चर्बी चढ़ गई है। इसलिए उन्हें यह सब नहीं दिख रहा है।
कहा की जब इस संबंध में उनसे सवाल पूछे जाते हैं तो वे सवालिया निगाहों और अपने कुटिल मुस्कान से पत्रकारों पर ही सवाल दाग देते हैं। कहते हैं कि अपराध कहां है। ऐसी स्थिति में वो पूरी तरह से संवेदनहीन हो चुके हैं और उन्होंने कुर्सी पर बने रहने का नैतिक अधिकार खो दिया है।
औरंगाबाद से दीनानाथ मौआर की रिपोर्ट