जदयू के मुख्य प्रवक्ता के बयान पर बीजेपी ने किया पलटवार, कहा- 140 करोड़ देशवासियों की आशा और आकांशा हैं गृह मंत्री, मर्यादा का न करें उल्लंघन

PATNA: देश के गृहमंत्री अमित शाह पर जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार द्वारा दिए गए ओक्षी बयान बाजी पर कड़ी प्रतिक्रिया जताते हुए भाजपा प्रदेश प्रवक्ता पीयूष शर्मा ने कहा है कि जदयू प्रवक्ता मर्यादा का उल्लंघन न करें। भारतीय जनता पार्टी को भी उन्हीं के भाषा में जबाब देना आता है। अमित शाह देश के 140 करोड़ जनता की आशा और आकांक्षा हैं। गृह मंत्री के पद पर आसीन होने के साथ ही काश्मीर में जिस प्रकार बिना खून खराबे के धारा 370 को समाप्त करने का काम किया। वह सभी देशवासियों के लिए गर्व का विषय है।
उन्होंने कहा कि आज देश के कई राज्यों में आतंकवादी संगठन का सफाया हो गया है। बतौर गृहमंत्री के पद पर आसीन होते ही कई राज्यों से नक्सलियों का पलायन हो चुका है या वे नक्सली सरेंडर कर आम जीवन यापन करना शुरू कर दिया है। आज पूरे देश की सीमा सुरक्षित है। काश्मीर जैसे राज्य में आतंकवादी गतिविधियां शून्य के कगार पर है। वहां के लोग अब बिना भय के घर घर तिरंगा फहरा रहे हैं। जदयू प्रवक्ता शायद भूल रहे हैं कि उनके नेता व बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गृहमंत्री अमित शाह को कितनी बार अपने संबोधन में उनके यश का गुणगान किये हैं।
उन्होंने कहा कि, जदयू 17 सांसदों और 44 विधायकों की पार्टी है । जबकि 300 सांसदों व देश में 1000 से अधिक विधायकों के राष्ट्रीय अध्यक्ष के पद पर रह चुके अमित शाह आज गृह मंत्री के पद पर रहकर दर्जनों मुख्यमंत्री को निर्देशित करने का काम कर रहे हैं। जहां तक दोहरे चरित्र की बात है तो जदयू के इतिहास को आज पूरा भारत जान चुका है। जदयू की विश्वसनीयता पर आज उनके साथी गठबंधन भी विश्वास करने में हिचक रहे हैं। आज उनके गठबंधन में कोई दल उनपर विश्वास नहीं कर रहा है।
पीयूष शर्मा ने जदयू प्रवक्ता को नसीहत देते हुए कहा कि आपके कुछ भी कहने से आम जनमानस को कोई फर्क नहीं पड़ता है। पीयूष ने सीता मईया के मंदिर निर्माण पर जदयू द्वारा दिये बयान पर कहा कि मोदी सरकार ने ही करोड़ों हिन्दुओं के आस्था के प्रतीक भव्य राममंदिर का निर्माण कर देश की जन आकांक्षाओं को पूरा करने का काम किया है। जहां तक माता सीता के मंदिर के निर्माण की बात है तो मोदी सरकार द्वारा राम जानकी हाईवे का निर्माण करवाया गया है। अयोध्या से माता सीता की जन्मभूमि जनकपुर तक ग्रीन हाईवे का निर्माण कार्य शुरू है । सभी देशवासियों को पता है कि मोदी सरकार द्वारा हीं आने वाले दिनों में सीता मईया मंदिर का निर्माण कार्य होगा।
गौरतलब हो कि गृह मंत्री आज बिहार आए थे। इस दौरान जदयू के द्वारा उनपर लगातार हमला बोला जा रहा था। गृह मंत्री पर हमला करते हुए जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि उन्हें अमित शाह को गृह मंत्री कहने में शर्म आता है। वहीं सीएम नीतीश ने भी अमित शाह पर हमला करते हुए कहा है कि, वह कुछ भी अंड-बंड बोलते हैं हम उनकी बातों पर ध्यान नहीं देते हैं।