बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहे बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह, निकटतम प्रतिद्वंदी पुनीत सिंह को 16 सौ मतों से दी शिकस्त

गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विजयी रहे बीजेपी के अवधेश नारायण सिंह, निकटतम प्रतिद्वंदी पुनीत सिंह को 16 सौ मतों से दी शिकस्त

GAYA : बिहार विधान परिषद् के लिए गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से अवधेश नारायण सिंह ने बाजी मार ली है। जीत के बाद उनके समर्थकों में ख़ुशी की लहर दौड़ गयी है। समर्थकों ने उन्हें फुल मालाओं से लादकर अपनी ख़ुशी का इजहार किया है। बता दें की द्वितीय वरीयता का आठवां चक्र समाप्ति के बाद  अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत जबकि पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत मिले। 

इस तरह गया स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के द्वितीय वरीयता का आठवां चक्र समाप्ति के बाद  अवधेश नारायण सिंह को 24290 मत, पुनीत कुमार सिंह को 22624 मत, अभिनय कुमार को 1046 मत, अवधेश कुमार को 6805 मत, कौशलेंद्र नारायण को 229 मत, गोपाल प्रसाद को 1499 मत, नागेश्वर प्रसाद सिंह को 332 मत और विजय बहादुर सिंह को 403 मत प्राप्त हुए हैं। 

वहीँ शिक्षक कोटे के चुनाव में प्रथम और सेकंड राउंड में प्रथम वरीयता के 7-7 हजार वोटों की गिनती हुई, जिसमें भाजपा के जीवन कुमार को 2941 और 2743 मत मिले। वहीं महागठबंधन के संजीव श्याम सिंह को 1604 और 1618 वोट मिले। 

इस तरह जीवन कुमार 2462 वोट से आगे रहे। फिर तीसरे राउंड में प्रथम वरीयता के 2061 वोट की गिनती हुई। इससे भी फैसला नहीं हुआ तो दूसरे वरीयता के मतों की गिनती हुई और फिर भाजपा के प्रत्याशी जीवन कुमार विजयी रहे। 

Suggested News