बीजेपी की केंद्रीय जांच टीम ने विजय सिंह के परिजनों से की मुलाकात, हरसंभव मदद का दिया भरोसा

JEHANABAD : जिले के बीजेपी महामंत्री विजय कुमार सिंह के निधन के बाद राजनीतिक बयानबाजी तेज हो गई है। एक तरफ जहां सरकार और सत्ताधारी दल इसे अलग रंग देने की कोशिश कर रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ बीजेपी इसे सत्ताधारी दल द्वारा की गई हत्या बता रही है। 

इसी कड़ी में आज बीजेपी की केन्द्रीय जांच टीम विजय सिंह के पैतृक गाँव पहुंची और पीड़ित परिवार के सदस्यों से मुलाकात की। टीम का नेतृत्व कर रहे झारखण्ड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास और संजय चौरसिया ने परिवार के सदस्यों को आश्वासन दिया कि पार्टी हर समय उनके साथ खड़ी रहेगी। 

वहीं परिजनों का आरोप है कि पटना पुलिस की ओर से किसी तरह मेडिकल हिस्ट्री दिखाने की कोशिश की जा रही है। वह कहीं से उचित नहीं है। बताते चलें की कल यानी 13 जुलाई को भाजपा की ओर से आयोजित विधानसभा मार्च के दौरान विजय सिंह की मौत हो गयी थी। 

Nsmch
NIHER

वहीँ जहानाबाद में अखिल भारतीय क्षत्रिय महासंघ की ओर से कैंडल मार्च निकाला गया। शहर के ऊंटा मध्य विद्यालय से अरवल मोड तक कैंडल मार्च में सैकड़ों लोग शामिल हुए। कैंडल मार्च में शामिल लोगों ने नीतीश सरकार को बर्खास्त कर राष्ट्रपति शासन लगाने की मांग। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री विजय कुमार सिंह की मौत के बाद उनके याद में कैंडल मार्च निकाला गया। क्षत्रिय युवाओं के साथ ही दूसरी जाति के कई लोग भी मार्च में शामिल हुए।

जहानाबाद से रितेश की रिपोर्ट