भाजपा की साजिश को हाई कोर्ट से लगा झटका... दिल्ली रवाना हुए लालू -तेजस्वी की देश भर में जातीय गणना की मांग

पटना. जातीय गणना पर पटना हाई कोर्ट के फैसले का राजद सुप्रीमो लालू यादव ने स्वागत किया है. उन्होंने मंगलवार को दिल्ली रवाना होने के पहले कहा कि जातीय जनगणना पर जो फैसला कोर्ट ने दिया वह स्वागत योग्य है. इससे बिहार में लोगों की क्या स्थिति है वह पता चलेगा. साथ ही विकास के रास्ते खुलेंगे जिससे सरकार योजना बनाकर सही तरीके से वास्तविक जरुरतमंदों तक लाभ पहुंचाएगी.
लालू यादव ने कहा कि बिहार में जातीय गणना कराने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव को हम धन्यवाद देते हैं. उन्होंने कहा कि केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ हम लोग इंडिया की बैठक करने जा रहे हैं और वह सही से होगा. लालू यादव के साथ दिल्ली रवाना होने वाले तेजस्वी यादव ने कहा कि जातीय गणना पर हाईकोर्ट के द्वारा राज्य सरकार के समर्थन में फैसला देना स्वागत पूर्ण है. यह बिहार की जनता की जीत है. बिहार हित में यह फैसला लिया गया है. नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव के नेतृत्व में जातीय गणना कराने का जो प्रयास था उसे भाजपा ने साजिश कर उस पर स्टे लगाया था. लेकिन अब हाई कोर्ट ने बिहार सरकार के फैसले को समर्थन दिया है.
उन्होंने कहा कि हर जाति में गरीबी है. जातीय गणना से हर जाति की गरीबी और उसकी आर्थिक स्थिति का पता चलेगा. सरकार को उनके लिए योजना बनाने में मदद मिलेगी. तेजस्वी ने कहा कि चाहे नाला सफाई करने वाले हों या भीख मांगने वाले, चाहे किसी प्रकार की गरीबी में रहने वाले लोग हों. अब सबके लिए सरकार और बेहतर योजना बनाएगी. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री से भी इस मांग को लेकर हम लोग मिलने गए थे. लेकिन उन्होंने नकार दिया था. अब बिहार सरकार सर्वे करा रही थी. हाई कोर्ट के इस फैसले के बाद हम पूरे देश में जातीय जनगणना कराने की मांग करेंगे. उन्होंने कहा कि जातीय गणना को लेकर लालू प्रसाद यादव ने शुरुआती दौर से संघर्ष किया. उन्होंने संसद में भी इस मामले को उठाने की कोशिश की है.
वहीं ईडी द्वारा लालू परिवार की संपत्ति अटैच करने पर तेजस्वी ने कहा बेनामी संपत्ति के मामले में पहले भी हम जीत कर बाहर आए हैं. इस बार भी यही होगा. विपक्षी एकता की एकजुटता को देखकर यह काम किया जा रहा है. लेकिन हम डरने वाले नहीं है. भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि संप्रदायिक शक्ति माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रही है. लेकिन बिहार में कुछ होने वाला नहीं है. अगर यहां कुछ भी करेंगे तो भाजपा का नुकसान होगा. लालू प्रसाद यादव के साथ तेजस्वी प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और लालू की बेटी दिल्ली के लिए रवाना हुए.