भाजपा के सम्राट ने राहुल- तेजस्वी को कहा 'लुटेरा', भारत जोड़ो न्याय यात्रा पर खूब बरसे उप मुख्यमंत्री

पटना/दिल्ली. भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान बिहार में एक साथ हुंकार भरने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और राजद के तेजस्वी यादव को भाजपा ने दो लुटेरा करार दिया है. बिहार प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और राज्य के उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने शनिवार को दोनों नेताओं को निशाने पर लिया. दिल्ली में बीजेपी के दो दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए भारत मंडपम पहुंचे बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि एक दिन पहले बिहार में दो लुटेरे घूम रहे थे. देश को लूटने वाले राहुल गांधी और बिहार को लूटने वाले तेजस्वी यादव एक साथ थे.
वहीं भाजपा के आगामी लोकसभा चुनाव में प्रदर्शन और पीएम मोदी के एनडीए के 400 सीटों के जीतने के दाव पर सम्राट ने बड़ा भरोसा जताया. उन्होंने कहा कि यह स्वाभाविक है, भारत उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहा है और पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत आगे बढ़ेगा. आने वाले लोकसभा चुनाव में उन्होंने एनडीए और भाजपा के प्रदर्शन को लेकर जो पीएम मोदी ने दावा किया है उसी अनुरूप प्रदर्शन की उम्मीद जताई.
दरअसल, राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान 15 और 16 फरवरी को बिहार के औरंगाबाद, कैमूर, सासाराम आदि जिलों का दौरा किया था. इस दौरान उनके साथ राजद नेता तेजस्वी यादव भी थे. दोनों ने शुक्रवार को एक साथ जनसभा को संबोधित किया. पीएम मोदी सहित बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को निशाने पर लेते हुए उन्हें कई मुद्दों पर घेरा. अब इसी को लेकर सम्राट चौधरी ने दोनों नेताओं को लुटेरा कहा है.