नवादा में भाजपा क्रीडा प्रकोष्ठ ने जिला खेल सम्मान समारोह का किया आयोजन, कई खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित
NAWADA : भारतीय जनता पार्टी के क्रीडा प्रकोष्ठ नवादा के द्वारा बुद्ध रीजेंसी होटल में जिला खेल सम्मान समारोह 2023 का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में बिहार विधानसभा के प्रतिपक्ष के नेता विजय कुमार सिन्हा, पूर्व सांसद सूरजभान सिंह, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर ईशान किशन के पिता प्रणाम पांडे, भारतीय जनता पार्टी क्रीडा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक सतीश कुमार राजू, बेगूसराय लोकसभा के प्रभारी शशि भूषण बबलू , नवादा जिला अध्यक्ष अनिल मेहता नि वर्तमान जिला संजय कुमार मुन्ना डॉक्टर विमल प्रसाद सिंह डॉक्टर शैलेश कुमार ने विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों को एवं खेल प्रशिक्षक और खेल को बढ़ावा देने वाले शारीरिक शिक्षक एवं समाजसेवी को सम्मानित किया।
इस पूरे कार्यक्रम को लेकर भारतीय जनता पार्टी क्रीडा प्रकोष्ठ के जिला संयोजक गुलशन कुमार ने अथक मेहनत किया एवं विभिन्न विधाओं में खिलाड़ियों का चयन उनके प्रदर्शन के आधार पर किया। आयोजन के अवसर पर जिला क्रिकेटर संगठन के सचिव मनीष आनंद अजीत शंकर विजय कुमार पांडे जितेंद्र पासवान संतोष कुमार वर्मा विजय शंकर पाठक आदि लोग थे। सम्मानित होने वाले में इंटरनेशनल प्लेयर खुशबू कुमारी कनक कुमार हैंडबॉल आरती कुमारी रगवी काजल कुमारी ड्रैगन वोट ललिता कुमारी ड्रैगन वोट खेलों को बढ़ावा देने वाले शिवकुमार प्रसाद अलखदेव प्रसाद रामविलास प्रसाद संतोष कुमार वर्मा सुजीत कुमार कन्हैया प्रसाद वीरेंद्र कुमार मनीष कुमार आनंद मिथिलेश कुमार जीतू पांडे अनिल कुमार कोच में आशीष पटेल क्रिकेट जूही कुमारी रगवी सुनील कुमार रगवी अरविंद कुमार वेटलिफ्टिंग विक्रम कुमार एथलेटिक्स रंजीत कुमार एथलेटिक्स रवि रंजन ताइक्वांडो धीरज कुमार नेट बाल आंचल ताइक्वांडो क्रिकेट खिलाड़ियों को सम्मानित किया। जिसमें दीपक कुमार प्रमोद यादव रितिक शर्मा सौरभ सुमन रोहित राज अतुल प्रकाश आदर्श पांडे अमन टोनी राज पांडे हर्ष कुमार सचिन मुस्कान कुमारी वर्मा वीर धर्म सेन रग्बी फुटबॉल से चंदन कुमार आशीष रंजन कुमार राहुल कुमार गुलशन बाबू रितु कुमारी गौतम कुमार राजीव कुमार कबड्डी से हिंदू कुमारी निक्की यादव मुकेश कुमार कुश्ती से मारुति कुमार राजू कुमार रौशन कुमार सतीश कुमार वीरेंद्र कुमार हैंडबॉल से श्याम सुंदर कुमार अमन कुमार गौरव कुमार रौशन कुमार मुकेश कुमार सौरभ कुमार निशांत कुमार सचिन कुमार सोनू कुमार राजीव कुमार कुंदन कुमार राहुल कुमार वेटलिफ्टिंग से जिया कुमारी रिंकी कुमारी पूजा कुमारी संजना कुमारी श्वेता कुमारी नीतू कुमारी ताइक्वांडो से वरुण कुमार निर्जल कुमार आदित्य राज वर्मा रूपम पांडे अंशु कुमारी कौशल कुमार दीप्ति कुमारी बैडमिंटन से राहुल यादव राज आर्यन मयंक राज सौरभ कुमार तन्मय राज सुमित कुमार विक्की कुमार शालू कुमारी फातिमा श्रेया कुमारी प्रियांशी यादव सिद्धार्थ ड्रैगन वोट से विक्रम कुमार प्रेम कुमार नेटबॉल से ललिता कुमारी विक्रांत कुमार अजीत कुमार हिमांशु कुमार सचिन कुमार शिवम कुमार रंजन कुमार एथलेटिक्स से सुमन कुमार बिट्टू कुमार रानी कुमारी आकांक्षा कुमारी निशि कुमारी नंदनी कुमारी विश्व कुमारी अंशु कुमारी संतोषी कुमारी अस्मिता कुमारी निशा कुमारी रोशनी कुमारी योग से मिथिलेश कुमार को सम्मानित किया गया। डॉक्टर शैलेश कुमार खेल सम्मान समारोह कार्यक्रम के दौरान विजय कुमार पांडे जितेंद्र कुमार पासवान विजय कुमार पाठक अरविंद कुमार प्रमोद कुमार अजीत शंकर रोशन कुमार राहुल कुमार केशव कुमार तेजस सिन्हा गौरव शांडिल्य लाख देव कुमार यादव रामविलास प्रसाद शिवकुमार प्रसाद शालू,आँचल आदि मौजूद थे।
विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि आज देश के पीएम नरेंद्र मोदी के द्वारा खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आज खिलाड़ियों को कई पुरस्कार दिया जा रहा है। और देश की खिलाड़ी नाम रोशन कर रहे हैं। नवादा में भी होनहार बच्चे हैं जिन्होंने अपने नवादा का नाम रोशन किया है जो नेशनल व इंटरनेशनल विजेता बनकर बिहार को गौरव की ऊंचाई पर पहुंचा है।
नवादा से अमन सिन्हा की रिपोर्ट