बाबा बागेश्वर के बिहार में कदम पड़ते ही भाजपा की हुई करारी हार, तेज प्रताप यादव ने बताया कैसे बीजेपी के खिलाफ चला सुदर्शन चक्र

पटना. बाबा बागेश्वर बिहार आए और कर्नाटक में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा. बाबा बागेश्वर के बिहार दौरे पर यह तंज मंगलवार को लालू यादव के बड़े बेटे और नीतीश सरकार में मंत्री तेज प्रताप यादव ने कसा. उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर के दरबार में भाजपा के नेता नतमस्तक हैं. यह देश को तोड़ने की साजिश है. उन्होंने कहा कि आरएसएस और बजरंग दल के लोगों से उन्हें गाली दिलाने का काम किया जा रहा है.
तेज प्रताप ने कहा कि जब महाभारत युद्ध हो रहा था तब श्री कृष्ण के रथ की छतरी पर हनुमान जी महाराज थे. उसी महाभारत में जब शिशुपाल ने कृष्ण को गाली तो उन्होंने सुदर्शन चक्र से चलाकर उसका वध किया. अब कर्नाटक में उसी तर्ज पर जनता ने भाजपा पर सुदर्शन चक्र चलाया है. नतीजा है कि भाजपा कर्नाटक में बुरी तरह पराजित हो गई है. यह सब तब हुआ है जब भाजपा के नेता बिहार में बाबा के सामने नतमस्तक हैं और कर्नाटक में भाजपा को हार का सामना करना पड़ा है.
दरअसल, बाबा बागेश्वर के बिहार आगमन के पहले भी तेज प्रताप ने कहा था कि अगर वे बिहार में हिंदू-मुसलमान करेंगे तो इसका करारा जवाब मिलेगा. बिहार में ऐसे लोगों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. हालांकि बिहार आने के बाद बाबा बागेश्वर ने कहा कि वे यहां सिर्फ हिंदू-हिंदू करने आए हैं. अब उनके कार्यक्रम में उमड़ रही भारी भीड़ में बड़ी संख्या में भाजपा के नेता भी शामिल हैं. भाजपा के कई नेताओं ने उनके आगमन के शुरू दिन से ही बाबा की अगुआई में अपनी भूमिका निभाई.
अब इसी को लेकर तेज प्रताप ने तंज कसा है कि जिस दिन बाबा बागेश्वर बिहार आए और भाजपा के नेता उनके स्वागत में खड़े थे. उसी दिन कर्नाटक की जनता ने भाजपा को करारी हार देकर सबकुछ स्पष्ट कर दिया.