प्रखंड प्रमुख को अपराधियों ने बनाया निशाना, एक गोली लगने के बाद नहर में कूदकर बचाई अपनी जान, कई राउंड चली गोलियां

BHAGALPUR : मुंगेर जिला के बेलहर संग्रामपुर के प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार दास को बाइक सवार दो बदमाशों ने गोली मारकर किया घायल, वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय थाने की पुलिस पहुंचकर प्रखंड प्रमुख सुधीर कुमार दास को इलाज के लिए मायागंज अस्पताल लाया जहां उनका इलाज चल रहा है।
इस मामले में प्रखंड प्रमुख ने बताया कि मैं बाजार से घर वापस जा रहा था इसी दौरान धनकुंड और संग्रामपुर के बीच आगे से बाइक रोककर मुझ पर गोली चलाया, गोली मेरे बाहों में लगी दूसरा फायर करते ही मैं नहर में कूद गया। हालांकि उन्होंने दोनों बदमाशों की पहचान कर ली है और उन्होंने बताया कि आठ दस राउंड गोली चलाया मुझे एक ही गोली लगी है वह भी दाहिने बांह पर संग्रामपुर प्रखंड प्रमुख स्थिति अभी नियंत्रण में है।
खुद को नक्सलियों और विरोधी गुट से बताया खतरा
अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती किए गए प्रखंड प्रमुख ने बताया कि वह नक्सलियों के निशाने पर भी हैं. साथ ही विरोधी गुट की भी मुझसे पुरानी दुश्मनी है। हालांकि खुद पर हुए हमले को लेकर उन्होंने बताया कि यह पूरी तरह से राजनीतिक हमला था। जिसमें छह में दो लोगों की पहचान मैंने कर ली है और उनके नाम भी पुलिस को बता दिए हैं।