बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बेगूसराय के मंसूरचक में खुला लेट्स इंस्पायर बिहार का प्रखंडस्तरीय कार्यालय, आईपीएस विकास वैभव बोले- बिहार के युवाओं में हैं असीम क्षमताएं

बेगूसराय के मंसूरचक में खुला लेट्स इंस्पायर बिहार का प्रखंडस्तरीय कार्यालय, आईपीएस विकास वैभव बोले- बिहार के युवाओं में हैं असीम क्षमताएं

BEGUSARAI : लेट्स इंस्पायर बिहार अभियान के तहत प्रथम प्रखंड स्तरीय कार्यालय का उद्घाटन आज देश के तेज तर्रार आईपीएस और अभियान के संरक्षक विकास वैभव के हाथों से मंसूरचक में हुआ। आईपीएस विकास वैभव बेगूसराय के बीहट के रहने वाले है और युवाओं के भविष्य को लेकर चिंतनशील है। 

बेगूसराय कोर्डिनेटर ब्रजेश कुमार ने बताया कि कार्यालय को लेकर युवाओं में उत्साह है। कार्यालय खुलने से अभियान को समझना अब आसान होगा। आईपीएस विकास वैभव बिहार में शिक्षा समता और उद्यमिता को बढ़ाने के लिए चिंतनशील है। बिहार में स्टार्टअप को बढ़ाने में मंसूरचक कार्यालय की अग्रणी भूमिका होगी और इसी तर्ज पर बेगूसराय के सभी 18 प्रखंडों में कार्यालय की स्थापना की जाएगी। 

इस दौरान आईपीएस विकास वैभव ने कहा कि युवाओं में असीम क्षमताएं मौजूद हैं और उन क्षमताओं को उभारने में कार्यालय अहम भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि इसके पूर्व बिहार के अनेक जिलों यथा पटना, भागलपुर एवं बिहार के बाहर नोएडा, गाज़ियाबाद हैदराबाद, चेन्नई, भुवनेश्वर, पुणे आदि में अभियान से स्वैच्छिक रूप से जुड़े व्यक्तियों द्वारा कार्यालय स्थापित किए गए हैं। बिहार के हर प्रखंड में ऐसे कार्यालयों के स्थापित होने से निश्चिंत ही पंचायतों तक तीव्र प्रेरणा का प्रसार होगा। आईए मिलकर बिहार को प्रेरित करें। 

साथ ही विकास वैभव ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में अग्रणी भूमिका निभाने के लिए उद्यमी बनने के लिए प्रेरित किया। इस कार्यक्रम के दौरान मनसुरचक समन्वयक राजीव कुमार, नीतीश कुमार ईश्वर, पवन कुमार पवन देव, विवेक शांडिल्य, राहुल ईश्वर, संजय चौधरी, राजाराम झा, सौरभ सिंह उपस्थित रहे।

बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट

Editor's Picks