मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई खूनी झड़प, एक की हुई मौत, आधा दर्जन लोग हुए जख्मी

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर के पारु थाना क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया। जब जिले के पारू थाना क्षेत्र के छपरा आस गाँव में सोमवार की रात जमीन विवाद में दो पक्षो में झड़प हो गयी। इस घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं।
वही मामले मे पीड़ितों की माने तो जमीन विवाद में एक पक्ष के तरफ से लाठी- डंडे और तलवार से हमला किया गया। जिसमे एक युवक 22 वर्षीय मंतोष कुमार की मौत हो गई। वहीं संतोष कुमार, धनेश्वर राय, प्रमिला देवी, रामचंद्र राय, शिवचंद्र राय और विदेश्वर राय जख़्मी हैं। जिनका इलाज मुजफ्फरपुर के एसकेएमसीएच में चल रहा है। इन सब पर भी तलवार से हमला करने की बात सामने आई है।
बताया जा रहा है कि छपरा आस के रहने वाले धनेश्वर राय और रामबाबू राय के बीच जमीन को लेकर करीब 40 सालों से विवाद चल रहा है। इसी विवाद को लेकर अक्सर झड़प भी होती रही है। सोमवार की रात रामबाबू राय के पक्ष के तरफ से धनेश्वर राय के पक्ष के लोगो को पकड़ पकड़ के घर में बंद करके लाठी डंडे और तलवार से मारा गया। सबसे पहले धनेश्वर के छोटे भाई रामचंद्र को पकड़ कर पास के घर में ले जाकर मारा गया। फिर धनेश्वर राय के बेटे मंतोष को तलवार से मारा गया। जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं घटना में 6 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मामले में पारु थाना की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चार आरोपियों को हिरासत में लिया है। घायलो का इलाज मुजफ्फरपुर के SKMCH में चल रहा है।
मामले में सरैया एसडीपीओ कुमार चंदन ने बताया कि पारु थाना क्षेत्र के छपरा आस गांव में जमीनी विवाद में मारपीट की बात सामने आई है। जिसमें एक युवक की मौत हो गई है। जबकि कई लोग घायल हैं। मामले में पुलिस चार लोग को हिरासत मे लेकर पुछताछ कर रही है। साथ ही मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट