बोचहा से लोजपा ने अमर आजाद को दिया टिकट, बेबी कुमारी ने बदली पार्टी लोजपा छोड़ थामा बीजेपी का हाथ
                    DESK बिहार विधान सभा चुनाव में लगातार अलग अलग बातें सामने आते दिख रही हैं .आज अमर आजाद चिराग पासवान के आवास पहुचे और उनसे मुलाकात की इसके बाद चिराग ने उन्हें बोचहा से प्रतायासी बनाया. बिहार के युवा दलित नेता अमर आजाद को 91 बोचहा विधानसभा से लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान टिकट दिया है .
इससे पहले बेबी कुमारी को बोचहा से टिकटदिया था लेकिन उन्होंने ऐन वक़्त पर टिकट वापिस कर दिया और भाजपा वापसी कि घोषणा कि,इसके बाद अब चिराग ने अमर आजाद को मैदान में उतरा है .अमर आजाद 10 वर्षो से बिहार में आंदोलन कर रहे थे।अमर आजाद ने कहा कि चिराग पासवान ने एक गरीब दलित युवा को टिकट दिया है संघर्ष को सम्मान दिया है.अमर आजाद ने चिराग पासवान के प्रति अपनी निष्ठा दिखाते हुए कहा वो चिराग पासवान के आभारी हैं और हर पर दलित और जनता के ली काम करते रहेंगे.
लोजपा ने कल आवश पर बुला कर अमर आजाद को टिकेट दिया. और भरोषा जताया