महिला की फंदे से झूलती मिली लाश, पति ने लगाया अपने मां पर हत्या का आरोप

HAZARIBAGH : जिले से एक अजीब मामला सामने आया है। जहां एक बेटे द्वारा अपनी मां पर उसकी पत्नी की हत्या किये जाने का मामला दर्ज कराया है। पुलिस युवक के बयान पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।
घटना के संबंध में बताया गया है कि जिले के गोरहर थाना के लगनवा गांव में एक महिला की फांसी के फंदे से लटका शव बरामद किया गया था।
इस मामले में मृतिका के पति राजकुमार पांडेय का आरोप है कि उसकी पत्नी 25 वर्षीय गायत्री देवी को उसकी मां प्रतिमा देवी और गांव के पोखराज सिंह, दुलारचंद सिंह और उसकी पत्नी वीणआ देवी ने मिलकर हत्या कर दी है।
बेटे का आरोप है कि इन सभी का कहना था कि उसकी पत्नी डायन है और जोगा-टोटका करती है। उसी बात को लेकर उसकी मां और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था। झगड़े के बाद वह अपने पांच वर्षीय बेटे को स्कूल भेज दिया और खुद जानवर चराने चला गया।
उसने पुलिस को बयान दिया है कि जब वह घर लौटा तो देखा कि उसकी पत्नी की लाश कमरे के अंदर फंदे से झूल रही है।
पुलिस बेटे के बयान पर उसकी मां समेत 4 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच में जुटी है।