गोपालगंज में नहर से बरामद हुआ लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

गोपालगंज में नहर से बरामद हुआ लापता युवक का शव, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

GOPALGANJ: गोपालगंज के मांझागढ़ थाना क्षेत्र के उमर मठिया गांव के समीप नहर में एक 55 वर्षीय व्यक्ति का शव पुलिस ने बरामद किया है। बरामद शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज सदर अस्पताल भेज दिया है। मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की पहचान यूपी के कुशीनगर जिले के तमकुही राज थाना क्षेत्र के गोसाई पट्टी गांव निवासी राजधारी पाल का 55 वर्षीय बेटा सरल पाल के रूप में किया गया। 

दरअसल, घटना को लेकर मृतक के बेटे आनंद कुमार पाल ने बताया कि उसके छोटे भाई को विदेश जाना था। बड़े भाई कानपुर के एक एजेंट से संपर्क कर उसे भेजने की तैयारी में जुटा था। इसकी जानकारी जब उसके छोटे भाई के दोस्तों को मिली तो वह भी विदेश भेज देने के लिए आनंद के बड़े भाई से सम्पर्क किया। इसके बाद साढ़े तीन लाख रुपए एजेंट को विदेश भेजने के लिए दिया गया। कुछ दिनों के बाद एजेंट रुपए लेकर फरार हो गया। इसके बाद जिन लोगों ने रुपए दिया था वह रुपए की मांग आनंद के बड़े भाई से करने लगे। रुपए वापस लौटाने की बात कह वह विदेश चला गया। इसके बाद करीब एक लाख रुपए दे दिया गया। बाकि रुपए के लिए उक्त लोग सरल पाल पर दबाव देने लगे। इसके बाद स्थानीय पुलिस से भी शिकायत की गई। शिकायत करने के बाद से सरल पाल मानसिक रूप से परेशान हो गया।

सरल पाल के परिजनों ने बताया कि गुरुवार की सुबह वह चाय पीने के लिए चखनी टोला चौराहे पर गया था। इसके बाद वह वापस घर नहीं लौटा। परिजनों ने जब उसकी खोजबीन की तो उसका कुछ सामान चखनी टोला स्थित नहर के समीप मिला। इसके बाद परिजनों ने घटना की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और एनडीआरफ की टीम की मदद से शव की खोजबीन शुरू की गई। इस दौरान परिजनों को सूचना मिली की एक शव बिहार के गोपालगंज जिले के मांझागढ़ थाने के उमर मठिया गांव के समीप मिला है। इसके बाद परिजन मौके पर पहुंचे।

वहीं शव मिलने की सूचना पर सरल पाल के परिजन गोपालगंज में पहुंचे। तबतक पुलिस शव को लेकर सदर अस्पताल में पहुंच गई थी। परिजन जब सदर अस्पताल में आए तो शव देखकर उन्हें पहचान नहीं सके। लेकिन जब सरल पाल का मंझला बेटा आनंद कुमार पाल ने उनके हाथ में देखा तो घड़ी था। उसने बताया की वह विदेश से जो घड़ी लेकर आया था अपने पिता को दिया था। उस घड़ी और उनके लोअर से बेटे ने शव की पहचान की। बेटे ने आशंका जताई है की कर्जदारों द्वारा ही उन्हें नहर में धक्का देकर हत्या कर दिया गया है।

Find Us on Facebook

Trending News