मुजफ्फरपुर में बोलेरो सवार अपराधियों ने दवा से भरे पिकअप को लूटा, पिकअप चालक की जमकर की पिटाई, जांच में जुटी पुलिस

MUZAFFARPUR : मुजफ्फरपुर में अपराधियों ने रविवार की देर रात दवा से भरे एक पिकअप को लूट लिया। वही लूट के दौरान पिकअप चालक की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी। बताते चले कि पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के तुर्की थाना क्षेत्र का है। जहां रविवार की देर रात एक पिकअप पटना से दवा लोड कर मधुबनी जिले को जा रहा था।
जैसे ही वह तुर्की थाना क्षेत्र में पहुंचा की बोलेरो सवार तकरीबन आधा दर्जन की संख्या में पहुंचे। अपराधियों ने पिकअप चालक को बंधक बना लिया और अपने गाड़ी में पिकअप चालक को बैठा लिया। इसके बाद अपराधियों ने पिकअप चालक से गाड़ी में लगे जीपीएस के बारे में पूछताछ की।
जब पिकअप चालक ने बताया कि उसे नहीं पता कि पिकअप में जीपीएस कहां लगा हुआ है। तब अपराधियों ने पिकअप चालक की जमकर पिटाई कर दी। और पिकअप चालक को अपने बोलेरो में बंधक बना लिया और अपराधी पिकअप लूट कर फरार हो गए।
इसके बाद अपराधियों ने अपनी बोलेरो में बंधक बनाकर रखे गए पिकअप चालक का हाथ और आंख को बांध कुछ दूर ले जाकर सड़क किनारे फेक दिया। पूरे मामले में डीएसपी बेस्ट 2 अनिमेश चंद्र ज्ञानी ने बताया कि रविवार की देर रात बोलेरो सवार अपराधियों के द्वारा एक पिकअप लूट की वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अनुसंधान शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा की अपराधियों की पहचान कर ली गई है और जल्द ही पूरे मामले का उद्भेदन कर लिया जाएगा।
मुजफ्फरपुर से मणिभूषण की रिपोर्ट