मुकेश अंबानी के बेटे के आशीर्वाद समारोह में शामिल होंगे दोनों डिप्टी सीएम, विशेष चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए होंगे रवाना

पटना-उद्योगपति मुकेश अंबानी के पुत्र अनंत अंबानी की शादी में दोनों दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा शामिल होंगे. सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा विशेष चार्टर्ड प्लेन से मुंबई के लिए रवाना होंगे.
मुकेश अंबानी के बेटे अनंत अंबानी के आशीर्वाद समारोह में सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सम्मिलित होंगे.अनंत-राधिका की शादी 12 जुलाई यानी कल समपन्न हुई है.पारंपरिक हिंदू वैदिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए शादी के सारे पूरे किए गए. शादी में बॉलीवुड से लेकर राजनीतिक जगत की दिग्गज हस्तियों का जमावड़ा लगा.इसके अलावा विदेश से भी अंबानी के खास मेहमानों ने शिरकत की..
विवाह समारोह के बाद शनिवार को 'शुभ आशीर्वाद' होगा. रविवार को मंगल उत्सव यानी शादी के रिसेप्शन के साथ इस आयोजन का समापन होगा.
सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात करेंगे.
रिपोर्ट- अभिजीत सिंह