बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 8 मई को, 1 घंटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र, मोबइल-स्मार्ट वाच ले जाने पर रहेगी रोक

बीपीएससी 67वीं संयुक्त प्रारंभिक परीक्षा 8 मई को, 1 घंटा पहले पहुंचे परीक्षा केंद्र, मोबइल-स्मार्ट वाच ले जाने पर रहेगी रोक

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग यानी बीपीएससी की 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा (पीटी)  का आयोजन 8 मई को होगा. आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने अनुसार इस बार 6.02 लाख अभ्यर्थियों ने परीक्षा फार्म भरा है. अब तक हुई बीपीएससी पीटी परीक्षाओं में यह सर्वाधिक आंकड़ा है. परीक्षा के लिए 38 जिलों के 1083 केंद्र बनाए गए हैं. पटना के 83 केंद्र पर 55 हजार अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. पटना का एएन कॉलेज सबसे बड़ा सेंटर होगा जहां 2700 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल होंगे. 

एक ही पाली में दोपहर 12 बजे से दो घंटे की परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा शुरू होने के एक घंटा पहले यानि 11 बजे से जांच के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया जाएग.। परीक्षा शुरू होने के बाद किसी भी परिस्थिति में अभ्यर्थियों को अंदर नहीं जाने दिया जाएगा. किसी भी तरह को कोई भी मोबाइल, लेपटॉप, स्मार्ट वाच या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गजट अपने पास नहीं रखेंगे. अभ्यर्थियों को परीक्षा में साधारण कलाई घड़ी ले जाने की अनुमति आयोग ने दी है.

कदाचार मुक्त एवं शांति पूर्वक परीक्षा संचालन को लेकर पर्याप्त तैयारी कर ली गई है. परीक्षा केन्द्रों के बाहर 500 गज चारों तरफ धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू रहेगी. कदाचार मुक्त परीक्षा को लेकर नियंत्रण कक्ष बनाया गया है, जिसका नंबर 06337 -229494 है. साथ ही ओएमआर आंसर शीट में किसी प्रकार का चिह्न बनाना या रेखांकन न करने कहा गया है. अगर ऐसा किया गया तो दंडात्मक कार्रवाई की जा सकती है.




Suggested News