बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC 67th पीटी परीक्षा की तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 8 मई को होगी

BPSC 67th पीटी परीक्षा की तिथि एक बार फिर बढ़ी, अब 8 मई को होगी

पटना. बिहार लोक सेवा आयोग ने 67 वीं पीटी प्रतियोगिता परीक्षा की तिथि एक बार फिर बढ़ा दी है। पहले यह 7 मई 2022 को  निर्धारित थी। अब इसे बढ़ा कर 8 मई 20222 कर दिया गया है। इस परीक्षा के लिए 6 लाख से ज्यादा अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। आयोग ने पहले 555 पद के लिए परीक्षा निर्धारित की थी, लेकिन बाद में इसे बढ़ाकर 802 कर दिया गया।

आयोग से मिली जानकारी के अनुसार 7 मई 2022 को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन की आंतरिक परीक्षा निर्धारित होने के कारण परीक्षा के सेंटर बनाए जाने में दिक्कत आ रही है। इसलिए पीटी परीक्षा की तिथि बढ़ाई गई है। बीपीएससी पीटी की परीक्षा में इस बार 6 लाख 2 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इतनी बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों की परीक्षा लेना बीपीएससी के लिए चुनौती बन गया है।

पहले यह परीक्षा 23 जनवरी को ही होने वाली थी। उस वक्त कोरोना संक्रमण की वजह से तिथि बढ़ायी गई। इसके बाद 30 अप्रैल को परीक्षा की तिथि जारी की गई। इसे बढ़ाकर सात मई की तिथि तय की गई। अब नई तिथि जारी की गई है। परीक्षा केन्द्रों और अन्य समस्याओं को लेकर लगातार तिथि में बदलाव करना पड़ रहा है। 


Suggested News