BPSC की 68वीं प्रारंभिक परीक्षा का परीक्षा परिणाम घोषित, 35 सौ से ज्यादा अभ्यर्थी हुए सफल, इस तारीख को होगी मुख्य परीक्षा

PATNA : बीपीएससी द्वारा आयोजित 68वीं पीटी परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। जिसमें 3590 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। बता दें कि परीक्षा में शामिल कुल 258036 उम्मीदवारों की ओएमआर शीट का मूल्यांकन किया गया है. इसके आधार पर मेधा सूची बनाकर रिजल्ट को जारी किया गया है। 12 फरवरी को बिहार के 38 जिलों के 806 केंद्रों पर 68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा का आयोजन हुआ था।
12 मई को होगी मेंस की परीक्षा
68वीं बीपीएससी की पीटी परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थी मेंस की परीक्षा में शामिल होंगे। मुख्य परीक्षा के लिए आयोग की ओर से कैलेंडर जारी हो चुका है. एग्जाम कैलेंडर के अनुसार 12 मई को मुख्य परीक्षा होगी. 26 जुलाई को मुख्य परीक्षा का रिजल्ट भी जारी कर दिया जाएगा। 11 अगस्त को इंटरव्यू होगा. इसके बाद नौ अक्टूबर को फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
इस बार कितना है कट-ऑफ
बता दें कि जनरल केटेगरी में 91 फीसदी कट-ऑफ मार्क्स हैं. जबकि इसी श्रेणी में महिला वर्ग के लिए कट-ऑफ मार्क्स 84 है। बात EWS की करें तो 87.25 मार्क्स कट-ऑफ है, जबकि फीमेल में कट-ऑफ 81.25 है. SC का 79.25 जबकि SC महिला का कट-ऑफ 66.50 है। EBC में 86.50 और EBC(Female) का कट-ऑफ 76.75 आया है।
68वीं बीपीएससी का रिजल्ट ऐसे चेक करें
रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट https://www.bpsc.bih.nic.in/ पर जाएं.
आज 27 तारीख की तिथि में रिजल्ट जारी किया गया है. 27 तारीख में आपको 68वीं बीपीएससी पीटी परीक्षा के रिजल्ट का लिंक दिखेगा.
लिंक पर क्लिक करने के बाद एक पीडीएफ सामने आएगा.
इसके बाद यहां से रोल नंबर के अनुसार चेक कर सकते हैं.
इसके अलावा एक और वेबसाइट https://onlinebpsc.bihar.gov.in/ पर जाकर आप अपना रिजल्ट देख सकते हैं