बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC ने आज रात तक सभी विषयों के रिजल्ट को जारी करने का किया ऐलान, जानिए किस वर्ग में कितने अभ्यर्थी हुए सफल

BPSC ने आज रात तक सभी विषयों के रिजल्ट को जारी करने का किया ऐलान, जानिए किस वर्ग में कितने अभ्यर्थी हुए सफल

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने शिक्षक भर्ती परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। मंगलवार को 16 विषयों का परीक्षाफल जारी कर दिया था। लेकिन आयोग की तरफ से परीक्षा में शामिल हुए बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट रोक दिया गया है। 3.90 लाख बीएड अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। क्लास 1 टू 5 यानी प्राइमरी में बस डीएलएड अभ्यर्थियों का ही रिजल्ट जारी किया जाएगा। दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट को वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाएगा। कुल 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए हैं। इसमें प्राथमिक शिक्षकों के लिए 72,419 रिजल्ट दिया गया है।

बीपीएससी अध्यक्ष अतुल प्रसाद ने स्पष्ट कहा कि दुर्गा पूजा से पहले सभी रिजल्ट घोषित कर दिए जाएंगे। बीएड अभ्यर्थियों को यह आस थी की उनका भी रिजल्ट आ सकता है, लेकिन बीपीएससी के अध्यक्ष ने आज इस बात को साफ कर दिया है कि परीक्षा में शामिल बीएड अभ्यर्थियों का रिजल्ट नहीं प्रकाशित किया जाएगा। इसमें से 1 लाख 22 हजार 324 अभ्यर्थी सफल हुए। BPSC ने कहा है कि आज रात तक सभी रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। बताया जा रहा कि, प्राइमरी से लेकर प्लस 2 तक के रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा। सिर्फ डीएलडी का रिजल्ट जारी होगा।

16 विषयों में कुल 23873 पदों के लिए बहाली, सिर्फ 25.38 फीसदी सीटें ही भर सकी

हिंदी में कुल रिक्तियां 3221- 525 हुए पास

अंग्रेजी में रिक्तियां 3535- 2323 हुए पास

संस्कृत में रिक्तियां 1289- 258 हुए पास

उर्दू में रिक्तियां 1749- 145 हुए पास

बांग्ला में रिक्तियां 27-1 हुए पास

मैथली में रिक्तियां 158- 48 हुए पास

केमिस्ट्री में रिक्तियां 4799- 1072 हुए पास

फिजिक्स में रिक्तियां 3032- 682 हुए पास

भूगोल में रिक्तियां 1033- 279 हुए पास

समाजशास्त्र में रिक्तियां 1434- 158 हुए पास

अर्थशास्त्र में रिक्तियां 997- 406 हुए पास

मनोविज्ञान में रिक्तियां- 2015- 99 हुए पास

पाली में रिक्तियां 29- 07 हुए पास

फारसी में रिक्तियां 305- 05 हुए पास

दर्शन शास्त्र में रिक्तियां 170- 47 हुए पास

जानिए, किस वर्ग में कितने अभ्यर्थी हुए सफल

उच्च माध्यमिक (11वीं-12वीं) - 23, 701 

माध्यमिक- (9वीं-10वीं) - 26,204

प्राथमिक (1 से 5वीं) = 72,419

Suggested News