बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर,65वीं पीटी के 10 सवाल होंगे रद्द, आयोग फिर से लेगा आवेदन

BPSC अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर,65वीं पीटी के 10 सवाल होंगे रद्द, आयोग फिर से लेगा आवेदन

पटना : बिहार लोक सेवा आयोग 65वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के लिए दोबारा आवेदन स्वीकार करेगा. पटना हाईकोर्ट के आदेश के बाद आवेदन की प्रक्रिया जनवरी के पहले हफ्ते से शुरू होगा.

इस मामले में परीक्षा नियंत्रक अमरेंद्र कुमार ने जानकारी दी है कि पटना हाईकोर्ट में 63वीं संयुक्त प्रतियोगिता प्रारंभिक परीक्षा के अभ्यर्थी अतुल रंजन ने किकलांगताअधिनियम का पूरा पालन नहीं होने के लेकर अपील की थी.हाईकोर्ट ने मामले पर सुनवाई करते हुए अधिनियम के अनुरूप विकलांगताका  लाभ देने का आदेश जारी किया है.

65वीं पीटी के लगभग 10 सवाल होंगे रद
15 अक्टूबर 2019 को 65वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा राज्य के 35 जिलों के  718 केन्द्रों पर आयोजित की गई थी.इसमें लगभग तीन लाखअभ्यर्थी शामिल हुए थे. आपको बता दें कि प्रारंभिक परीक्षा का रिजल्ट 25 दिसंबर को जारी करने का आयोग ने लक्ष्य रखा था. अभ्यर्थियों की शिकायत पर आंसर-की पर  आपत्ति और आपत्तियों पर आयोग के जानकारों ने अपनी रिपोर्ट  सौंप दी है. खबर के मुताबिक 10 विवादित सवालों को रद्द करने की अनुशंसा विशेषज्ञों की कमेटी ने की है.

ये भी पढ़ें---बिहार के मुख्य सचिव को 6 महीने का मिला एक्सटेंशन,जानिए कब तक रहेंगे बिहार के CS




Suggested News