बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BPSC ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता का रिजल्ट किया जारी, 8997 परीक्षार्थी हुए सफल,देखें...

BPSC ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता का रिजल्ट किया जारी, 8997 परीक्षार्थी हुए सफल,देखें...

PATNA: बिहार लोक सेवा आयोग ने 66वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट जारी किया है .27 दिसंबर 2020 को 888 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा आयोजित की गई थी. इस परीक्षा में 280882 परीक्षार्थियों ने भाग लिया था.

प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा में सफल होने वाले उम्मीदवारों की संख्या 8997 है. जिसमें अनारक्षित कोटि के 3497, आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के 902, अनुसूचित जाति के 1503 जनजाति कोटि के 78 अत्यंत परीक्षार्थी शामिल हैं। वहीं, पिछड़ा वर्ग कोटि के 1586 अत्यंत पिछड़ा वर्ग के 1199 एवं पिछड़े वर्ग की महिला के अंतर्गत 232 उम्मीदवार शामिल हैं.

कुल 8997 सफल उम्मीदवारों में दिव्यांगता के आधार पर दृष्टिबाधित प्रकृति के 7,1 मूकबधिर प्रकृति के 75 अस्थि बाधित प्रकृति के 96 एवं मनोविकार प्रकृति के 71 दिव्यांग सफल हुए हैं। इन कुल 8997 उम्मीदवारों में भूतपूर्व स्वतंत्रता सेनानी के नाती, नतिनी, पोता, पोती के लिए देय आरक्षण के तहत कुल 135 उम्मीदवार सफल घोषित हुए हैं. लिखित परीक्षा आयोजन करने के संबंध में अलग से सूचना प्रकाशित की जाएगी.

Suggested News