बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING : बिहार शिक्षक नियुक्ति के द्वितीय चरण की घोषणा ... 54 हजार 780 पदों पर होगी भर्ती, 5 नवंबर से निबंधन

BREAKING : बिहार शिक्षक  नियुक्ति के द्वितीय चरण की घोषणा ... 54 हजार 780 पदों पर होगी भर्ती, 5 नवंबर से निबंधन

पटना. बिहार में शिक्षक नियुक्ति के द्वितीय चरण की घोषणा कर दी गई है. बीपीएससी के चेयरमैन अतुल प्रसाद ने शनिवार को इसकी घोषणा की. द्वितीय चरण शिक्षक नियुक्ति प्रतियोगिता परीक्षा के तहत इस बार 54 हजार 780 पदों पर शिक्षकों की भर्ती होगी. इसके लिए 5 नवंबर से निबंधन एवं भुगतान प्रारम्भ करने की शुरुआत होगी. ऑनलाइन आवेदन करने की अतिम तिथि 25 नवंबर है. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में 25 हजार नव नियुक्त शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह में कहा था कि दो महीने के भीतर दूसरे चरण की भर्ती की जाए. पहले चरण में 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों की भर्ती हुई है. सीएम नीतीश के उसी निर्देश के बाद बीपीएससी ने अब दूसरे चरण की भर्ती प्रक्रिया शुरू की है. 

इसके तहत कुल 54 हजार 780 पदों पर शिक्षकों की नियुक्ति होगी. इसमें मध्य विद्यालय (वर्ग 06-08 तक) के विद्यालय अध्यापक के लिये कुल पद- 16140, माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18877, माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 09-10 तक) के विशेष विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 270 और उच्च माध्यमिक विद्यालय (वर्ग 11-12 तक) के विद्यालय अध्यापकों के लिये कुल पद- 18577 पद शामिल हैं. 

वहीं पिछड़ा वर्ग एवम् अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के अन्तर्गत संचालित विद्यालय में प्रारंभिक शिक्षक वर्ग से 6 08 तक के लिए कुल पद- 234 (प्रशिक्षित ), माध्यमिक शिक्षक (स्नातक प्रशिक्षित) (TGT) वर्ग 9 से 10 तक के लिए कुल पद- 248, उच्च माध्यमिक शिक्षक (स्नातकोत्तर प्रशिक्षित) (PGT) वर्ग 11 से 12 तक के लिए कुल पद- 403 और प्रधानाध्यापक के लिये कुल पद – 31 हैं. 

ऑनलाईन आवेदन पत्र भरने से सम्बन्धित तिथि की भी घोषणा कर दी गई है. इसके तहत निबंधन एवम् भुगतान प्रारंभ करने की तिथि – 05 नवंबर 2023 से 14 नवंबर 2023 है. विलम्ब शुल्क के साथ निबंधन एवम् भुगतान की अंतिम तिथि 17 नवंबर 2023 है. ऑनलाईन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि- 10 नवबर 2023 है. वहीं ऑनलाईन आवेदन भरने की अंतिम तिथि- 25 नवंबर 2023 (अविस्ताणीय) है. 

बीपीएससी द्वारा बाद में शिक्षक भर्ती के लिए परीक्षा ली जाएगी जिसमें तीन विषय होंगे. पहले विषय में भाषा ( अर्हता) - भाग 1 - 30 अंक का होगा (Qualifying),  दूसरे विषय में सामान्य अध्ययन भाग II - 40 अंक का होगा। वहीं तीसरे में विषय भाग III - 80 अंक का होगा । इस प्रकार कुल 150 नंबर की शिक्षक नियुक्ति परीक्षा होगी. शिक्षक अभ्यर्थियों को परीक्षा में 2 घंटे 30 मिनट का समय मिलेगा. परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी.

Suggested News