BREAKING : आतंकी मोड्यूल के खिलाफ बिहार में बड़ी छापेमारी, NIA ने कटिहार सहित 25 ठिकानों पर मारा रेड

पटना. एनआईए की टीम ने बिहार के कटिहार में बुधवार सुबह छापमारी की है. पीएफआई के आतंकी मोड्यूल से जुड़े इस मामले में एनआई की यह कार्रवाई हुई है. कटिहार के हसनगंज थाना क्षेत्र में युसूफ टोला निवासी मोहम्मद नदवी के करीबी के यहां केंद्रीय जांच एजेंसी ने छापेमारी की है. कहा जा रहा है कि फुलवारी शरीफ टेरर मॉड्यूल मामले में बिहार के अलावे कर्नाटक, केरल में भी रेड की गयी है.
कटिहार में हुई छापेमारी में एनआईए के साथ ही स्थानीय पुलिस भी इस रेड में शामिल है.बताया जा रहा कि एनआईए की टीम सुबह से ही छापेमारी में जुटी है। सुबह लगभग सात बजे से हसनगंज थाना क्षेत्र के युसूफ टोला में छापेमारी कर रही है. बिहार, कर्नाटक और केरल में करीब करीब 25 ठिकानों पर छापेमारी की जानकारी सामने आ रही है.
पिछले वर्ष पटना के फुलवारीशरीफ में हुई एनआईए की छापेमारी में बड़े खुलासे हुए थे. तब पीएफआई से जुड़े लोगों के ठिकाने से कई संदेहास्पद सामग्री बरामद हुई थी. इसमें वर्ष 2047 तक भारत को इस्लामिक शासन वाला देश बनाने की साजिश का भी पर्दाफाश हुआ था. बाद में बिहार पुलिस ने 12 जुलाई 2022 को इस मामले में प्राथमिकी दर्ज की थी और 22 जुलाई को एनआइए ने इस केस की कमान थाम ली थी.
इस मामले में अब तक कई बार देश स्तर पर ऐसी कार्रवाई हुई है. वहीं करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. अब इसी में कटिहार में यह छापेमारी की है. फ़िलहाल पुलिस और जांच एजेंसी को यहां से क्या क्या बरामद हुआ है इसे लेकर कोई खुलासा नहीं किया गया है.