बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

BREAKING: बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, ये हुए टॉप, यहां देखिए पूरा रिजल्ट

BREAKING: बिहार बोर्ड 10 वीं का रिजल्ट जारी, ये हुए टॉप, यहां देखिए पूरा रिजल्ट

PATNA: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा के परिणाम की घोषणा की गई। आज जारी किए गए परिणाम कुल 16 लाख 64000 252 विद्यार्थी सम्मिलित हुए थे। जिसमें 8 लाख 5000 467 छात्र थे। रिजल्ट जारी हो गई है। वहीं छात्र मैट्रिक वार्षिक परीक्षा, 2024 का परीक्षाफल समिति की वेबसाईट https://bsebmatric.org एवं http://results.biharboardonline.com पर देख सकते हैं। पूरे राज्य में टॉप 10 में 51 स्टुडेंट शामिल हैं। BSEB के अध्यक्ष आनंद किशोर से रिजल्ट को जारी किया है। 

बता दें कि, प्रथम 05 स्थान पर 10 विद्यार्थी तथा रैंक 06 से 10 में 41 विद्यार्थी हैं। वहीं पूर्णिया के शिवंकर कुमार ने कुल 489 अंक (97.80%) प्राप्त कर वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में पूरे राज्य में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। दूसरे स्थान पर समस्तीपुर के आदर्श कुमार हैं। वहीं तीसरे स्थान पर तीन छात्रों हैं। 

वहीं वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में 16,64,252 विद्यार्थी सम्मिलित हुए, जिसमें 8,58,785 छात्राएँ एवं 8,05,467 छात्र थे। इस परीक्षा में छात्रों की तुलना में छात्राएँ अधिक संख्या में सम्मिलित हुईं, जो राज्य सरकार द्वारा बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए लागू की गयी विभिन्न योजनाओं की सफलता का परिचायक है।

वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 में 4,52,302 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,846 एवं छात्राएं- 1,99,456) प्रथम श्रेणी में, 5,24,965 विद्यार्थी (छात्र- 2,52,121 एवं छात्राएं - 2,72,844) द्वितीय श्रेणी में तथा 3,80,732 विद्यार्थी (छात्र- 1,66,093 एवं छात्राएं- 2,14,639) तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इस परीक्षा में 21,843 विद्यार्थी पास श्रेणी में हैं। इस प्रकार, इस परीक्षा में कुल 13,79,842 विद्यार्थी (छात्र- 6,80,293 एवं छात्राएं 6,99,549) उत्तीर्ण हुए हैं। उत्तीर्ण विद्यार्थियों का कुल प्रतिशत 82.91% है।

 उल्लेखनीय है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा, 2024 का आयोजन राज्य के 1,585 परीक्षा केन्द्रों पर दिनांक 15 फरवरी, 2024 से 23 फरवरी, 2024 के बीच कदाचारमुक्त, स्वच्छ तथा उत्कृष्ट व्यवस्थाओं के साथ संचालित हुआ था।

Suggested News