MUZAFFARPUR: मुजफ्फरपुर में बागमती नदी किनारे मगरमच्छ दिखा है। जिसके बाद लोगों में खौफ का माहौल है। दरअसल, पूरा मामला मुजफ्फरपुर जिले के कटरा प्रखंड के बसघट्टा पंचायत के बसघट्टा गांव का है। जहां आज अहले सुबह लोगों की नज़र बागमती नदी के किनारे बैठे मगरमच्छ पर पड़ी। जिसके बाद देखते ही देखते लोगों की भीड़ मौके पर जुट गई। वहीं बागमती नदी किनारे मगरमच्छ को देखने के बाद अब लोगों के बीच खौफ का माहौल है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि बागमती नदी किनारे अक्सर स्थानीय लोग अपनी मवेशी को लेकर जाते हैं। मवेशी का चारा लाने भी लोग बागमती किनारे जाते हैं तो ऐसे में कभी भी बड़ा खतरा हो सकता है। वहीं स्थानीय लोगों की माने तो मगरमच्छ को देखकर एक कुत्ता भौकता हुआ मगरमच्छ के पास पहुंचा था। जिससे मगरमच्छ ने अपना निवाला बना लिया।
वहीं पूरे मामले को लेकर बसघट्टा पंचायत के मुखिया पुत्र शंभू कुमार भगत ने बताया कि आज अहले सुबह बागमती नदी किनारे लोगों की नजर एक मगरमच्छ पर पड़ी। जिसके बाद लोगों के बीच दहशत का माहौल कायम हो गया। स्थानीय लोग अक्सर अपना मवेशी लेकर बागमती नदी किनारे जाते हैं ऐसे में लोग दहशत में हैं। फिलहाल लोगों ने इसकी सूचना वन विभाग को दिया है।
रिपोर्टर- मणि भूषण शर्मा