BREAKING : दिलेश्वर कामत बने लोकसभा में जदयू संसदीय दल के नेता, सीएम नीतीश ने सुपौल सांसद को दी बड़ी जिम्मेदारी, राज्यसभा के नेता भी तय

BREAKING : दिलेश्वर कामत बने लोकसभा में जदयू संसदीय दल के ने

पटना. लोकसभा में जदयू संसदीय दल के अध्यक्ष दिलेश्वर कामत होंगे. जदयू ने सुपौल से निर्वाचित जदयू सांसद को बड़ी जिम्मेदारी देते हुए 18वीं लोकसभा के लिए पार्टी संसदीय दल का नेता घोषित किया है. पिछले लोकसभा के दौरान यह पद ललन सिंह के पास था. इस बार ललन सिंह को मोदी मंत्रिमंडल में केंद्रीय मंत्री बनाया गया है तो पार्टी ने दिलेश्वर कामत जदयू संसदीय दल का नेता घोषित किया है. 

दिलेश्वर कामैत जदयू के टिकट पर वर्ष 2019 में सुपौल लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से पहली बार सत्रहवीं लोक सभा के सांसद निर्वाचित हुए थे. वहीं इस बार के लोकसभा चुनाव में लगातार दूसरी बार उन्होंने जीत हासिल की. अब सीएम नीतीश ने अपने वरिष्ठ नेता को खास जिम्मेदारी देते हुए लोकसभा में जदयू संसदीय दल का नेता घोषित किया है. 

दिलेश्वर कामत महादलित वर्ग के बड़े चेहरों में एक हैं. सुपौल लोक सभा सीट पर जेडीयू के दिलेश्वर कामत ने आरजेडी के चंद्रहास चौपाल को 1,69,803 वोटों से पराजित किया। दिलेश्वर कामत को कुल 595038 वोट मिले जबकि चंद्रहास चौपाल 4,25,235 मत हासिल करने में कामयाब रहे। लोकसभा चुनाव में 16 सीट लड़कर 12 सीट जेडीयू ने जीता था. 

वहीं संजय झा को पार्टी ने राज्यसभा में जदयू संसदीय दल का नेता बनाया है. संजय झा पहली बार राज्यसभा के लिए निर्वाचित हुए है.