BREAKING: बिहार में 3 बजे तक भी सभी सीटों 45 फीसदी नहीं हो पाई वोटिंग, मुजफ्फरपुर सबसे आगे...

BREAKING: बिहार में 3 बजे तक भी सभी सीटों 45 फीसदी नहीं हो प

PATNA: बिहार में लोकसभा की पांच सीटें हाजीपुर, सीतामढ़ी, मधुबनी, सारण और मुजफ्फरपुर में वोटिंग जारी है। पहले आठ घंटे के बाद भी मतदाताओं में उत्साह कम दिख रहा है। चौथे चरण के मुकाबले पांचवे चरण में वोटिंग प्रतिशत कम हुई है। 3 बजे तक भी वोटिंग का आकड़ा 45 फीसदी तक नहीं पहुंच पाया है। पांचवे चरण के मतदान में सुबह नौ बजे तक सिर्फ 8.86 फीसदी ही वोट डाले गए हैं। वहीं सुबह 11 बजे तक 21.11 प्रतिशत मतदान हुआ है। 1 बजे तक मात्र 34.62 प्रतिशत मतदान हुआ है। जबकि 3 बजे तक 45.33 प्रतिशत ही मतदान देखने को मिला है। बिहार में धीरे धीरे वोटर्स तेजी दिखा रहे हैं। मुजफ्फरपुर के वोटरों में उत्साह देखने को मिल रहा है तो वहीं हाजीपुर के वोटर्स अभी भी सुस्त हैं।

पहले आठ घंटे में सबसे अधिक मतदान मुजफ्फरपुर में 49.99 फीसदी तो वहीं सबसे कम मतदान हाजीपुर में 44.59 और सारण में 43.13 फीसदी वोटिंग हुई है। दोपहर 3 बजे तक सीतामढ़ी में 45.19 प्रतिशत, मधुबनी में 43.77 प्रतिशत, मुजफ्फपुर में 49.99प्रतिशत, सारण में 43.13 प्रतिशत तो वहीं हाजीपुर में 44.59 प्रतिशत मतदान हुआ है। 

बता दें कि, हाजीपुर में वोटिंग प्रतिशत कम होना लोजपा(रा) के चीफ चिराग पासवान की चिंता को बढ़ा सकती है। चिराग पासवान पहली बार अपने पिता रामविलास पासवान के संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं रोहिणी आचार्य के लिए कम वोटिंग चिंता को बढ़ा सकती है। मालूम हो कि, चार चरणों में अभी तक 379 लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग हो चुकी है। पांचवें चरण में 8 राज्यों के 49 सीटों पर कुछ हीं देर में मतदान जारी है। पांचवें  चरण के चुनाव में कई हॉट सीटों पर वोटिंग हो रही है। कई दिग्गज नेताओं की किस्मत पर दांव पर लगी है।