BREAKING- छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर फायरिंग,गोली लगने से सिपाही घायल

BREAKING- छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर फायरिंग,

 सासाराम - अपराधियों के हौसले बुलंद हैं. आम आदमा की कौम कहे, बदमाश अब पुलिस पर भी हमला करने से नहीं चूक रहे हैं. वहीं सासाराम के  मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज  में अपराधियों ने हमला कर दिया.

छापेमारी करने गई उत्पाद विभाग की पुलिस पर बदमाशों ने फायरिंग की है. गोली लगने से गोविंद कुमार नामक सिपाही घायल हो गया है.

 घायल जवान को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. घटना सासाराम के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारगंज की है.

Nsmch

खबर अपडेट हो रही है.

रिपोर्ट- रंजन कुमार