BREAKING- दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के बैंक लॉकर से अरबों के आभूषणों की चोरी, पुलिस ने आरोपी मैनेजर को किया गिरफ्तार

दरभंगा- अब भले ही राजशाही नहीं रही, पर अंतिम महाराजाधिराज कामेश्वर सिंह की की कीर्ति चहुंओर है. दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने बड़ा आरोप लगाते हुए कहा है कि महाराज के बैंक लॉकर से अरबों के आभूषण को चोरी छिपे गायब कर दिया गया है.
दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह ने ट्रस्ट के मैनेजर विष्णु कुमार मिश्र और उदय नाथ झा पर आरोप लगाया है. उन्होंने थाने में लिखित शिकायत की है.
दरभंगा महाराज सर कामेश्वर सिंह के पौत्र कुमार कपिलेश्वर सिंह के आरोप के बाद पुलिस ने आरोपी मैनेजर को गिरफ्तार कर लिया है.
कुमार कपिलेश्वर ने बताया कि मैनेजर ने कबूल अपना गुनाह कबूल कर लिया है. उन्होंने कहा कि देश भर के 108 मंदिर के रखे SBI बैंक लॉकर से गायब आभूषण गायब किए गए हैं. कुमार कपिलेश्वर ने सीबीआई से जांच कराने की मांग की है.
दरभंगा से वरुण ठाकुर की रिपोर्ट