RANCHI : झारखंड में पिछले तीन दिन से चल रही राजनीतिक उठापटक के बीच आखिरकार झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन ने अपनी गिरफ्तारी से पहले इस्तीफा दे दिया है। जमीन घोटाले में उनके खिलाफ ईडी के द्वारा यह कार्रवाई की गई। गिरफ्तार से पहले हेमंत सोरेन राज्यपाल से मिलने के लिए पहुंचे थे।
जहां बताया जा रहा है कि उन्होंने अपना इस्तीफा उन्हें सौंप दिया है। वहीं उनकी जगह झारखंड के कृषि मंत्री चंपई सोरेन को झारखंड का नया सीएम नियुक्त किए जाने की बात सामने आई है।