BREAKING: पटना के डाकबंगला चौराहा पर भारत बंद समर्थकों का भारी बवाल, पुलिस ने प्रदर्शनकारियों पर किया लाठीचार्ज, कई गिरफ्तार

BREAKING: पटना के डाकबंगला चौराहा पर भारत बंद समर्थकों का भा

PATNA: देशभर में भारत बंद का असर सुबह से ही दिखने लगा है। 21 अगस्त यानी आज आरक्षण बचाओ संघर्ष समिति की ओर से भारत बंद किया गया है। बिहार में भी भारत बंद का असर दिख रहा है। सुबह से ही सड़क पर आगजनी कर प्रदर्शन कर रहे हैं। पटना में भारी बवाल देखने को मिल रहा है। पटना के डाक बंगला चौराहा पर प्रदर्शनकारी जोरदार प्रदर्शन कर रहे हैं। 

प्रदर्शनकारियों ने पुलिस बैरिकेडिंग तोड़ कर भारत बंद का जुलुस आगे बढ़ाने की कोशिश की। वहीं पुलिस ने पहले बंद समर्थकों को रोकने की कोशिश लेकिन जब वे नहीं रुके तो पुलिस ने लाठीचार्ज किया है। बंंद समर्थकों पर पानी का बौछार किया गया है। पुलिस ने बल पूर्वक प्रदर्शनकारियों को रोकने की कोशिश कर रही है। डाक बंगला चौराह से पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ दिया है। साथ ही पांच लोगों को हिरासत में भी लिया है। 

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनुसूचित जाति व जनजाति यानी एससीएटी आरक्षण में क्रीमीलेयर पर दिए गए फैसले के खिलाफ आज कई संगठनों ने भारत बंद का आह्वान किया है। इसके अलावा बसपा और आरजेडी जैसी पार्टियों ने भी बंद का समर्थन किया है। दरअसल, दलित और आदिवासी संगठनों ने हाशिए पर पड़े समुदायों के लिए मजबूत प्रतिनिधित्व और सुरक्षा की मांग को लेकर ये बंद बुलाया है। 

Nsmch

दलित और आदिवासी संगठनों के राष्ट्रीय परिसंघ (NACDAOR) ने अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए न्याय और समानता सहित मांगों की एक लिस्ट जारी की है। 

पटना से अनिल की रिपोर्ट 

Editor's Picks