बिहार उत्तरप्रदेश मध्यप्रदेश उत्तराखंड झारखंड छत्तीसगढ़ राजस्थान पंजाब हरियाणा हिमाचल प्रदेश दिल्ली पश्चिम बंगाल

LATEST NEWS

ब्रेकिंग न्यूज :महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए, पक्ष में आया 124 वोट, विपक्ष में शून्य

ब्रेकिंग न्यूज :महेश्वर हजारी बिहार विधानसभा के उपाध्यक्ष चुने गए, पक्ष में आया 124 वोट, विपक्ष में शून्य

पटना। बिहार विधानसभा के लिए महेश्वर हजारी को उपाध्यक्ष चुल लिया गया है। हालांकि इस दौरान विधानसभा में विजय कुमार सिन्हा ने उनके उपाध्यक्ष चुने जाने की घोषणा की गई। उन्हें सदन में कराए गए वोटिंग में 124 वोट मिले। वहीं विपक्ष की गैरहाजिरी के कारण कोई वोटिंग नहीं की गई।

हालांकि इस दौरान संसदीय कार्य मंत्री व शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने विपक्ष की अनुपस्थिति को देखते हुए मामले में मतदान कराने की मांग सदन के सामने रखा जिसे मंजूर करते हुए विधानसभा अध्यक्ष ने वोटिंग कराने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी इससे पहले उपाध्यक्ष पद के लिए दो नामों को लेकर सदन में प्रस्ताव दिया गया 

इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने उन्हें बधाई देते हुए कहा कि एक जनप्रतिनिधि के रूप में वह सदैव सक्रिय रहे हैं। वह लोकसभा और विधानसभा के सदस्य के रूप में जो काम किया है, उसे आगे बढ़ाते हुए सदन का बेहतर ढंग के अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे। इस दौरान उन्होंने विपक्ष को जमकर खरीखोटी भी सुनाई। सीएम नीतीश कुमार ने कहा इस पद के लिए उनकी तरफ से नामांकन किया गया था, लेकिन वह जानते थे कि बहुमत हमारे साथ है, इसलिए उन्होंने वोटिंग में हिस्सा लेना जरुरी नहीं समझा। उन्होंने कहा कि 124 वोट मिलना इस बात का सबूत है कि विधानसभा उपाध्यक्ष पद के लिए वह सबसे बेहतर दावेदार थे। उन्होंने कहा कि यह घोर आश्चर्य का विषय है कि विपक्ष की तरफ से कोई मौजूद नहीं था

सीएम यहीं पर नहीं रूके, उन्होंने कल हुई घटना को लेकर भी विपक्ष की हरकतों की जमकर आलोचना की। उन्होंने कहा कि सदन में बहुमत से सरकार बनती है। अगर उनको आपत्ती थी तो सदन में अपनी बात रखते। कल से पहले सब कुछ सही था, अचानक क्या हुआ।


Suggested News