राज्यपाल की काफिले के साथ चल रही दमकल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, थोड़ी दूरी पर थी गवर्नर की गाड़ी

राज्यपाल की काफिले के साथ चल रही दमकल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त, थोड़ी दूरी पर थी गवर्नर की गाड़ी

HAJIPUR : बड़ी खबर वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर से सामने आई है। जहां आज बिहार के राज्यपाल विश्वनाथ अर्लेकर की काफिले के साथ चल रही दमकल की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस दौरान राज्यपाल की गाड़ी थोड़ी दूर पर थी, जिसके कारण वह पूरी तरह से सुरक्षित बताए गए हैं। जिन्हें थोड़ी देर बाद दूसरी दमकल की गाड़ी के साथ रवाना कर दिया गया। वहीं हादसे में घायल दमकल के ड्राइवर सहित पांच लोगों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।

घटना को लेकर बताया गया कि राज्यपाल मुजफ्फरपुर जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 22 पर उनके काफिले में चल रही दमकल की गाड़ी अनियंत्रित होकर डिवाइडर को तोड़ते हुए दूसरी तरफ जा रही ऑटो से टकरा कर पलट गई। अचानक हुई इस घटना के बाद वहां हड़कंप मच गया। बताया गया कि थोड़ी देर के लिए राज्यपाल की गाड़ी भी वहां रोक दी गई। 

भगवानपुर थाने से मंगाई गई दूसरी दमकल की गाड़ी

बताया गया कि दुर्घटनाग्रस्त दमकल की गाड़ी हाजीपुर पुलिस लाइन से मंगाई गई थी। बाद में उसकी जगह भगवानपुर थाने से दूसरी गाड़ी मंगाई गई और राज्यपाल के काफिले को रवाना किया गया। वहीं हादसे में घायल लोगों को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की गई।


Find Us on Facebook

Trending News